लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अब उत्तराखंड में नगर निगम व निकायों के चुनावों की कवायद तेज, राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेशभर में लगाएगा मतदाता सूची सुधार के लिए शिविर
निकाय चुनाव की मतदाता सूचियों में नामों में गड़बड़ियां
रायपुर विधायक उमेश काऊ ने सूची सुधार को लिखा पत्र
मतदाता सूचियों में उनके भी नाम, जो अब नहीं रहते मौके पर
देहरादून।उत्तराखंड में स्थानीय निकायों और नगर निगम के चुनावों को लेकर भी तैयारियां शुरु हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने देहरादून सहित सभी जिलों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि निकायों के चुनाव के लिए बनीं मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए सभी वार्डों में प्रदेश भर में 7 दिवसीय शिविर लगाकर मतदाता सूचियों में की गड़बड़ियां ठीक की जाएंगी। जिसमें मतदाताओं के नामों में गलतियां, मतदाताओं के नाम ना होना, जो मतदाता जिस मकान में नहीं रहते उस स्थान से सूची में नाम दर्ज होना जैसे मामलों को ठीक किया जाना है। प्रदेश भाजपा महामंत्री आदित्य कोठारी की तरफ से राज्य निर्वाचन आयोग से मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद रायपुर सीट से बीजेपी विधायक उमेश काऊ ने भी राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों की शिकायत करते हुए सूचियों को ठीक करने का अनुरोध किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव राहुल कुमार गोयल द्वारा पत्र में आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि मतदाता सूचियों में तादाद में मतदाताओं के नाम शामिल न होने के मामलों की निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के माध्यम से जांच कराई जाए और जांच रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत की जाएगी। यदि शिकायत में सत्यता पाई जाती है तो आयोग इसपर निर्णय लेगा।
————————
बीएलओ की लापरवाही के कारण मतदाता सूचियों में त्रुटियां हैं। त्रुटियों के कारण बहुत से मतदाता अपना व अपने परिवार का नाम मतदाता सूचियों में नाम नहीं ढूंढ पाएंगे। साथ ही मतदाता सूची में नाम अंकित कराने के लिए साइबर कैफे वाले भी 50 रुपये लेते हैं। जिससे आम मतदाता को परेशानी होती है।- उमेश शर्मा काऊ, भाजपा विधायक, रायपुर