उत्तराखंडदेहरादूनधर्म-संस्कृति

उत्तराखंड के पर्यटन, धर्मस्व व संस्कृति  मंत्री सतपाल महाराज ने  जताया भरोसा,चारधाम यात्रा तोड़ेगी पिछले वर्ष के रिकार्ड, 1512993 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा को कराया पंजीकरण

जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की अब तक की बुकिंग आठ करोड़ के पार
चारधाम यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था का  रखा  जायेगा विशेष ध्यान
देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण व जलागम  मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में काफी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बड़ी संख्या में यात्री अपना पंजीकरण करवा रहे हैं और यात्रा शुरू होने से पूर्व ही यात्रा मार्गाे पर स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों की बुकिंग में लगातार इजाफा हो रहा है उसे देखकर संभावना है कि इस बार भी चारधाम यात्रा पिछले वर्ष के 56.31 लाख श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड को तोड़ेगी।
जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों के लिए श्रद्धालुओं ने 22 फरवरी 2024 से अभी तक 82588092.00 (आठ करोड़ पच्चीस लाख अट्ठासी हजार बयानवे) की बुकिंग करवा ली है और यह आंकड़ा लगातार बढता जा रहा है। महाराज ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एक स्टेट लेवल कन्ट्रोल रूम की स्थापना देहरादून स्थित उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय की गई है जो कि पूरे यात्रकाल के दौरान संचालित रहेगा। प्रतिदिन प्रातः 7ः00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक संचालित कन्ट्रोल रूम वर्तमान में भी संचालित है।
चारधाम यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा  जायेगा। यात्रा मार्गाे पर वर्तमान में सुलभ इन्टरनेशनल संस्था के माध्यम से 1584 सीटों वाले 147 स्थाई शौचालयों की व्यवस्था है। इसके अतिरिकत चारधाम यात्रा मार्गाे यथा गंगोत्री तथा यमुनोत्री मार्ग पर 82 सीट, जनपद रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर निर्मित कुल 251 सीट, जनपद चमोली के यात्रा मार्ग पर 60 सीट एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग पर 80 सीट स्टील फ्रेम शौचालयों का संचालन किया जा रहा है।
चारधाम यात्रा पंजीकरण की अभी तक की अपडेट
यमनोत्री- 253883
गंगोत्री- 277901
केदारनाथ-521052
बद्रीनाथ-436688
हेमकुंड साहिब-23469
कुल संख्या-1512993 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *