Thursday, January 23, 2025
Latest:
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

लोकसभा चुनाव  2024: भाजपा को पूर्व सैनिकों ने दिया समर्थन, टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज्य लक्ष्मी शाह बोलीं, प्रधानमंत्री मोदी  के नेतृत्व में 10 वर्षों के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों नए कार्य किए गए

कहा ,पीएम  मोदी  के नेतृत्व हमारा देश विकास के नए आयाम  कर रहा स्थापित
देहरादून। भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बुधवार को  मसूरी विधानसभा में  डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत  जोहड़ी गांव में  संध्या थापा के निवास स्थान पर  पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम  मोदी  के नेतृत्व हमारा देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है । हम संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा को समर्पण भाव से पूरा कर रहे हैं।देश में प्रधानमंत्री मोदी  के नेतृत्व में 10 वर्षों के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों नए कार्य किए गए ।
पूर्व सैनिकों का वन रैंक,वन पेंशन का मामला हो, मातृशक्ति, युवा शक्ति को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अनेकों स्कीमों के द्वारा स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया है । देश निरंतर विकास की राह पर अग्रसरित है । यह सब मोदी  के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है ।
मसूरी विधानसभा के पूर्व सैनिकों ने कहा है कि आज हम सब  राष्ट्र निर्माण के लिए और ” विकसित भारत संकल्प”  को साकार  करने के लिए , मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए हम और हमारा परिवार  भारतीय जनता पार्टी के साथ है ।
हम समस्त पूर्व सैनिक लोकसभा चुनाव में टिहरी गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह  को अपना अमूल्य समर्थन देते हैं ।
कार्यक्रम में मसूरी विधानसभा प्रभारी कमली भट्ट , प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ,मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया , संध्या थापा , निर्मला थापा ,  उदय थापा , आशा थापा जी,  सुनीता थापा ,  अनीता शास्त्री , प्रमिला देवी,  कल्पना गुरंग , पूर्व सैनिक सुखदेव गुरंग , डीआईजी  आरके  थापा, कमल गुरंग अन्य पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *