सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024: कैंट विधानसभा में बड़ी संख्या में लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता , टिहरी लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने सभी का मोदी परिवार में किया स्वागत
कहा , आज देश का प्रत्येक नागरिक मोदी के “राष्ट्र निर्माण में होना चाहता है सहभागी
देहरादून। कैंट विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने लोकसभा चुनाव कार्यालय कैंट में अन्य दलों से आए विभिन्न कार्यकर्ताओं को महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कंचन गुंसोला, जीएमएस मंडल महामंत्री हितेश चौधरी के नेतृत्व में काफी बड़ी संख्या में आई मातृशक्ति, युवा शक्ति, ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्य ग्रहण की ।
चुनाव कार्यालय में प्रत्याशी राज लक्ष्मी शाह ने सभी नव सदस्यों को पटके पहना कर ,मोदी परिवार में शामिल किया। सभी का स्वागत करते हुए संबोधित किया और कहा कि आज देश का प्रत्येक नागरिक मोदी के “राष्ट्र निर्माण में सहभागी होना चाहता है।
हमें खुशी है कि हमारे परिवार , मोदी के परिवार में रोज अन्य दलों के कार्यकर्ता पदाधिकारी हमारे साथ जुड़ रहे हैं ।
साथ ही विधायक सविता कपूर ने और सांसद प्रत्याशी राज्य लक्ष्मी शाह ने चुनाव प्रचार अभियान के तहत आटो, रिक्शा, विक्रम में ”मैं हूं मोदी परिवार” के पोस्टर भी लगाये।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर , चुनाव प्रभारी डॉ कुलश्रेष्ठ , डॉ उदय सिंह पुंडीर , हरीश कोहली , मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, महामंत्री शेखर नौटियाल , संतोष कोटियाल, संजय अरोड़ा, ड्रा मनवीर , लक्ष्मी , हेमलता, रामादेवी, आरोही, सरिता, संपत्ति ,प्रियंका, समीक्षा देव ,नूर जहां, अनीता कुंडलिया ,उषा रावत , मनी, शांति,काजल, एवं अन्य लोगों सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।