Loksabha Election 2024: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने शराब मामले में कांग्रेस प्रत्याशी के आरोप को मनगढंत बताया , कहा-पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश , निर्वाचन आयोग में शिकायत करेगी पार्टी
जिस प्लांट मे शराब बरामदगी का दावा ,वह जनवरी में हो चुकी बन्द , सीज
देहरादून । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि गढ़वाल के सतपुली मे शराब बरामदगी के मामले मे कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के आरोप मनगढंत और और पार्टी की छवि खराब करने के प्रयास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जिस कथित प्लांट के जरिये शराब पहुंचाने की बात कर रहे हैं, वह जनवरी माह मे बन्द हो चुकी है। पार्टी इसके विरोध मे निर्वाचन आयोग मे शिकायत करेगी।
प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा है कि हमारे गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी बलूनी की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी हताश, निराश और बौखलाए हुए हैं । यही वजह है कि जमानत जब्त होते देख अनर्गल एवम बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं । इस संबंध में पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराकर, आयोग से सख्त कार्यवाही का आग्रह करेगी ।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए श्री जोशी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा भाजपा पर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार और झूठे हैं । क्योंकि यह तो संस्कृति कांग्रेस की रही है, जिसके तहत चुनाव में शराब बांटना, लोगों को डराना धमकाना, बूथ कैपचरिंग करना प्रमुख है। लेकिन आज पौड़ी लोकसभा में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल बलूनी लोगों में जबरदस्त लोकप्रिय हैं । उनकी जिस तरह की कनेक्टिविटी युवाओं, मातृशक्ति, बुजुर्गों में है उससे उनके साथ एक बड़ा हुजूम उभर रहा है । उसको देखते हुए कांग्रेस बुरी तरह बौखलाई और घबराई हुई है । यही वजह कि जन समर्थन नही मिलता देख, उनको अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है ।
उन्होंने पलटवार किया कि जिस फैक्ट्री से शराब बरामदगी की बात वह कर रहे हैं वह फैक्ट्री तो जनवरी माह में ही बंद हो चुकी है । ऐसे में उस सील फैक्ट्री में शराब की बात कह कर उसे वह भाजपा की शराब बताना सरासर झूठ हैं । आज देश के अंदर प्रदेश के अंदर आदर्श आचार संहिता लगी हुई है ऐसी स्थिति में बिना किसी प्रामाणिकता के, बिना सोचे समझे निराधार आरोप लगाना आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है । इसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत करेगी और आयोग से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील करेगी। उन्होंने कहा कि अनिल बलूनी की साफ, स्वच्छ एवं बेदाग छवि है, जिसको कांग्रेस धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है । भाजपा इस कुत्सित प्रयास को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और गढ़वाल की जनता भी कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव में करारा जवाब देगी ।