उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

LS Election 2024: सहस्त्रधारा रोड स्थित पनास वैली में जनसंपर्क एवं जनसभा आयोजित, भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह बोलीं,   आपके मतदान से टिहरी लोकसभा फिर बनाएगी इतिहास

देहरादून।  टिहरी लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह  ने  मसूरी विधानसभा में जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड स्थित पनास वैली में जनसंपर्क एवं जनसभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम में टिहरी लोक सभा से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञपित किया और कहा कि पूर्व चुनाव में भी आप सब लोगों के द्वारा मुझे आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और मैं आशा करती हूं कि आने वाले समय में आपकी और से  मतदान किए जाने पर टिहरी लोकसभा इतिहास बनाएगी ।हम सब लोग इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नई ऊर्जा के साथ पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। इस संकल्प के साथ हम सभी लोगों को 19 अप्रैल के दिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में लाना है।
। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मसूरी विधानसभा चुनाव प्रभारी कमली भट्ट, भाजपा के कई पदाधिकारी, बीडीसी मेंबर, ग्राम प्रधान एवं सैकड़ो की संख्या में महिलाएं अन्य पदाधिकरण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *