उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

Loksabha Election 2024:  प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट  ने कहा, न्यायालय धोता है दाग और भाजपा व्यक्ति को बनाती है संस्कारवान, भाजपा ज्वाइन करते ही कांग्रेस को दागी नजर आते है अपने ही साथी

कहा, आज तक किसी भी अग्निवीर ने नहीं की इस योजना की आलोचना
देहरादून । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने विपक्ष के दागियों की भाजपा मे शामिल होने पर कहा कि दाग धोने का काम न्यायालय करता है और भाजपा संस्कारवान बनाती है। उन्होंने  अग्निवीर पर भ्रम फैलाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। वहीं तंज किया कि कांग्रेस भी जानती है, गारंटी सिर्फ मोदी की है, इसलिए घोषणा पत्र की तरह न्याय पत्र निकाल रही है।
पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विभिन्न मुद्दों पर मीडिया के सवालों के जवाब मे कहा कि पहले भी प्रचार मे राहुल और उनके बड़े नेता आए तो कांग्रेस हाफ हो गई थी । अब राहुल के आने के बाद बची खुची कांग्रेस पूरी तरह साफ हो जाएगी । जल्दी ही उनके नेताओं को भी इस सच्चाई का अहसास हो जाएगा ।
भट्ट ने वाशिंग मशीन वाले आरोप पर सवाल किया कि जब तक पार्टी छोड़ने वाले उनके नेता कांग्रेस में रहते थे ,तो दागी नही थे और अब उन्हें अपने ही पुराने साथी उन्हे दागी नजर आ रहे हैं । मोदी और धामी  के कार्यों से जो जन दबाव बन रहा है, उसके कारण बड़ी संख्या में लोग हमारे साथ आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा में आने से किसी का दाग नहीं धुलता है । दाग धोने का काम न्यायालय का है, भाजपा संस्कार, विचार देने का काम करती है और अपने साथ आए लोगों को संस्कारवान और जागरूक नागरिक बनाने का काम करती है ।
अग्निवीर पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी अग्निवीर ने इस योजना की आलोचना नहीं की है । जबकि देवभूमि में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है जो भर्ती रैलियों में स्पष्ट नजर आता है । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी स्पष्ट कर चुके हैं कि जैसे-जैसे योजना आगे बढ़ेगी इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे । कांग्रेस इस मुद्दे पर राष्ट्रहित के खिलाफ जाते हुए राजनीति करने का काम कर रहे हैं, वह भ्रम फैलाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । जहां तक सवाल सत्ता मे आने पर योजना वापस लेने वाले के कांग्रेसी वादे का है तो वह कभी संभव नही है क्योंकि कांग्रेस सत्ता में दूर दूर तक नही आने वाली है।
कहा ,गारंटी सिर्फ मोदी की ,इसलिए  कांग्रेस घोषणा पत्र नहीं, निकाल रही न्याय पत्र
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर टिप्पणी करते हुए  कहा कि कांग्रेस भी जानती है कि गारंटी सिर्फ मोदी  की है, इसलिए न्याय और अलग अलग नामों से घोषणा पत्र जारी कर रही है । जनता कांग्रेस के वादों, संकल्पों और गारंटियों से विगत 60 वर्षों में बखूबी वाकिफ है लिहाजा वे उनके घोषणापत्र पर कतई भरोसा नही करने वाली है । मोदी जी ने पहले अपने संकल्पों को पूरा किया, फिर वादों को धरातल पर उतारा और आज वे उस मुकाम पर हैं जहां उनकी कही बातों को जनता गारंटी मानती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *