प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कांग्रेस की “मोदी है ना” को लेकर टिप्पणी पर कहा, भाजपा का कार्यक्रम पूर्व घोषित, कांग्रेस तलाश रही दुष्प्रचार का अवसर
पार्टी का मत जनता के साथ, भाजपा राज्य के सरोकारों को लेकर गंभीर
देहरादून। भाजपा ने 24 दिसंबर को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम “मोदी है ना” को लेकर कांग्रेस की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी संगठन का यह कार्यक्रम पूर्व से ही तय है और कांग्रेस मौके को तलाश कर दुष्प्रचार को अंजाम देने की नीति पर कार्य करती रही है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा का मत जनता के साथ है और पार्टी राज्य के सरोकारों को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि राज्य में मजबूत भू कानून भाजपा ही ला सकती है और इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि भू कानून समिति की शिफारिशों के परीक्षण के लिए भी समिति गठित की जा चुकी है। कांग्रेस लोगों को सब्जबाग दिखा सकती है लेकिन जमीनी हकीकत कोसों दूर है। चौहान ने कहा कि राज्य मे नकल विरोधी कानून के आने से युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ तो धर्मान्तरण बिल से हमारी संस्कृति और डेमोग्राफी पर आने वाले संकट से निजात मिली है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के मुद्दों के प्रति गंभीर है। मूल निवास धारकों को स्थायी निवास की जरूरत नही होगी इस बारे मे सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार पहले ही स्थिति स्पष्ट कर चुकी है। वहीं भू कानून पर कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे कितना ही दुष्प्रचार करे, लेकिन उसे कुछ हासिल नही होने वाला है। जनता कांग्रेस की नीति और नीयत से वाक़िफ़ है।