उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने दमदार रोड शो निकाला , टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष भट्ट सहित पार्टी के दिग्गज नेता हुए शामिल

रोड शो और नामांकन में पार्टी के सांसद, मंत्री, विधायक ,पदाधिकारी और हजारों की तादाद में कार्यकर्ता रहे मौजूद
महानगर व टिहरी लोकसभा कार्यालय से शुरू हुआ रोड शो राजधानी के कई क्षेत्रों से होकर गुजरा
देहरादून । भाजपा की टिहरी लोकसभा  प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने मंगलवार को  मुख्यमंत्री, प्रदेश चुनाव प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ  नामांकन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि  आज देश में भाजपा की जीत से अधिक चर्चा, 400 पार की है
। वहीं प्रदेश चुनाव प्रभारी  दुष्यंत  कुमार गौतम ने कहा कि  कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखते हुए हमें राज्य की पांचों सीटों पर 5 लाख के अंतर से जीत स्पष्ट नजर आ रही है । रोड शो के दौरान राजधानी की सड़कों पर चारों ओर भाजपा के झंडे नजर आए। मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष भट्ट, पार्टी प्रत्याशी माता राज्य लक्ष्मी शाह लगातार लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।
आज हुए भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन में सर्वप्रथम टिहरी सीट के लिए महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने देहरादून में कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ अपना पर्चा दाखिल  किया । नामांकन कार्यक्रम में महानगर कार्यालय एवं टिहरी लोकसभा कार्यालय पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा किया गया। राज्य के विभिन्न एवं प्रसिद्ध वाद्य यंत्रों के साथ हुई इस नामांकन रैली का मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मंडल द्वारा पुष्प वर्षा एवं मालाओं के साथ अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर व मठो के धर्माधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री धामी एवं प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह का तिलक कर शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने टिहरी लोकसभा सीट पर जीत के लिए माला राज्य लक्ष्मी शाह को अग्रिम बधाई दी । साथ ही कहा, कार्यकर्ताओं का जिस प्रकार का उत्साह और टिहरी लोकसभा के सभी जनपदों एवं विधानसभा के द्वारा बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का इस नामांकन रैली में दिखाई दिया है। उससे नजर आ रहा है कि आने वाले चुनाव में टिहरी लोकसभा 5 लाख से भी कई अधिक मतों के अंतर से हम जीत दर्ज करेंगे।
इस दौरान महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, जनता का आशीर्वाद मोदी के कामों के साथ है। उनके प्रतिनिधि के रूप में मुझे एक बार फिर जनता की सेवा करने का अवसर पार्टी में दिया है । में विश्वास दिलाती हूं कि टिहरी लोकसभा की जनता को मोदी जी के मार्गदर्शन में विकास के नए नए मुकामों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी ।
हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उनका यह नामांकन जुलूस भाजपा महानगर कार्यालय, पलटन बाजार, धामावाला, राजा रोड से गांधी रोड़ होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा ।
रोड़ शो में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक  विनोद चमोली,  मुन्ना सिंह चौहान, उमेश काऊ, सुरेश चौहान, सहदेव पुंडीर,  खजान दास, सविता कपूर, शक्ति लाल शाह,  प्रीतम पवार,  किशोर उपाध्याय, टिहरी लोकसभा  प्रभारी विनय रोहिल्ला, सह प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, सह मीडिया प्रभारी मानिक निधि शर्मा, महानगर अध्यक्ष  सिद्धार्थ अग्रवाल, जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी सतेंद्र राणा, टिहरी जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ,
, महानगर ग्रामीण अध्यक्ष मीता सिंह, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा , महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों ,सुनील शर्मा ,संतोष सेमवाल ,संध्या थापा , सुरेंद्र राणा ,विजेंद्र थपलियाल, संदीप मुखर्जी ,देवेंद्र पाल मोटी, संकेत नौटियाल ,उमा नरेश तिवारी, प्रदीप कुमार ,अक्षर जैन, सतीश चंद्र, आशीष शर्मा, विपिन खंडूरी, रंजीत सेमवाल, सूरज चन्द , शाकूल उनियाल, मनीष पाल ,धीरज ग्रोवर, सभी जनपदों के मोर्चा के अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष हजारों की संख्या में कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *