Wednesday, May 15, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

मिली बड़ी सफलता: उत्तराखंड साइबर पुलिस टीम ने म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर लाखों की ठगी करने  वाला एक और शातिर अभियुक्त महाराष्ट्र से दबोचा

साइबर ठगों ने राजधानी निवासी पीड़ित और उसकी महिला मित्र से की थी 94 लाख की ठगी
साइबर ठग ने खुद को बताया था मलेशिया निवासी महिला
देहरादून: लोगो को अलग-अलग व्हाट्सएप व मोबाइल नंबर से संपर्क कर मलेशिया की महिला बनकर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देख करोड़ो का चूना लगाने वाले एक गिरोह का साइबर पुलिस ने  बीते दिनों भंडाफोड़ किया था । इस मामले में साइबर टीम ने सोमवार को  एक और शातिर अभियुक्त को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों ने राजधानी निवासी वादी व उनकी महिला मित्र से 94 लाख रुपये की ठगी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर पुलिस को गढ़ी कैंट निवासी एक वादी व उनकी महिला मित्र से साइबर ठगी की शिकायत मिली थी, जिसमें साईबर ठग द्वारा फ़ोन व  व्हाट्सएप नम्बरों से वादी को व्हटसएप के माध्यम से सम्पर्क किया व खुद को मलेशिया निवासी लीसा बताते हुए https://in create wealth2.com वेबसाईट पर म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर अच्छा लाभ कमाने का लालच दिया। जिस पर वादी द्वारा विश्वास कर शुरू में 10 हज़ार रुपये पेटीएम किया,जिस पर साइबर ठगों ने उन्हें उचित रिटर्न दिए गए ,जिससे वादी भरोसे में आ गया व अधिक लाभ के लिए ठगो के झांसे के अनुसार लाखो का इन्वेस्टमेंट करने को तैयार हो गया। अभियुक्तो ने वादी को झांसे में लेने को  म्यूचुअल फंड की पेशकश कर भारतीय बैंकों की इकाई का उपयोग करके प्रतिरूपण का उपयोग किया गया और यहां तक कि पैसे जारी करने के लिए भी उन्होंने भारतीय बैंकों का उपयोग किया । इसी क्रम में वादी को इस हेल्पलाइन के माध्यम से दीपावली अवधि के दौरान क्रेजी ट्रेडिंग में भाग लेने के लिए संदेश मिला और इस कथित मलेशियन महिला मिस लिसा ने भी इसमें शामिल होने की सलाह दी। इसके बाद  लाखों रुपया लगाने के बाद भी लाभ का कोई रुपया न मिलने पर एवं ट्रेडिंग के दौरान इन साईबर ठगों के द्वारा वादी को लगभग 01 करोड़ 79 लाख रुपये का और भुगतान करने का संदेश प्राप्त होने तथा ऐसा ही संदेश वादी के महिला मित्र को भी प्राप्त होने तथा उनकी निकासी भी बन्द कर देने पर संदेह हुआ और इस धोखाधडी का पता चला। ठगों ने वादी से 94 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की । ठगी के लिए ठगों ने ग्राहक हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग किया ।साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून ने अभियुक्तो के खिलाफ धारा-420 आईपीसी व 66-डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना साईबर थाने में नियुक्त अपर उनि. मुकेश चन्द्र को सुपुर्द की गयी। साइबर पुलिस ने  मामले में कार्यवाही करते हुए मुख्य अभियुक्त मौ. शरीफ को बैंगलूरु कर्नाटका से तथा अन्य सह अभियुक्तगण वैश्यक उन्निकृष्णन को केरल से और युसुफ मिर्जा को महाराष्ट्र से पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मामले में साइबर टीम को एक और अभियुक्त के शामिल होने की जानकारी मिली थी, जिस पर साइबर टीम ने  अमजद खान (44) पुत्र हमीद खान निवासी- 960 सुलेमान कम्पाउण्ड एसडीएम रोड एनटॉप हिल नियर शेख मिसरी दरगाह, बडाला ईस्ट मुम्बई को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ साइबर टीम को देश के विभिन्न राज्यों में साईबर अपराध सम्बन्धी दर्जनों शिकायतें दर्ज होने की जानकारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *