BJP Joining Express: बड़ी संख्या में कांग्रेस व सपा के पदाधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोगो ने थामा भाजपा का दामन, नए सदस्यों को फूलमाला एवं पटका पहनाकर हुआ स्वागत
बंसल और कोठारी ने सभी को
पार्टी के विचारों एवं सिद्धांतों से अवगत कराया
देहरादून । भाजपा में शुक्रवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस एवं सपा नेताओं एवं विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोगों ने शामिल होते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुए इस ज्वाइनिंग अभियान में प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने सभी का स्वागत किया । इस मौके पर नए सदस्यों को फूलमाला एवं पटका पहनाकर उन्होंने पार्टी के विचारों एवं सिद्धांतों से अवगत कराया । इस अवसर पर कोठारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकसित होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है । हमारा मिशन इस दशक को उत्तराखंड का दशक और देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का है । लिहाजा हमारे सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयासों को समझते हुए आप सभी यहां आए हैं । अब समय है मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए रिकॉर्ड मतों से सभी 5 सांसदों को जीत दिलानी है ।
पार्टी में शामिल होने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद चंदोला के साथ प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गोरखा प्रकोष्ठ संजय मल्ल, सिख ऑर्गेनाइजेशन तेजेंद्र सिंह ग्रोवर, अरविंद कुमार शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, भूपेंद्र चंदोला, धर्माचार्य विनोद पैन्यूली, पूर्व शिक्षक लाल सिंह रावत, देवानंद ज़ख्मोला, देव जुगरान, शीशपाल रावत, शुभम गौतम, एडवोकेट श्वेता भाटिया, मनीष कुमार गुप्ता, संजय जयसवाल, सोनू आहूजा, जितेंद्र जायसवाल, लक्ष्मण सिंह, संजीव त्रिपाठी, रघुनाथ सिंह पटवाल, एडवोकेट आर के उनियाल, एडवोकेट शिव थापा समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हुए ।