लोकसभा चुनाव 2024: टिहरी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी माला राज्यालक्ष्मी शाह ने प्रताप नगर विधानसभा के तहत के क्षेत्रों में की नुक्कड़ सभाएं
पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से किया आवाहन
टिहरी/ देहरादून। भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह ने जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया।
प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत रजा खेत, धारकोट ,प्रताप नगर, लमगांव, में माला राजलक्ष्मी शाह का पुष्प वर्षा और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया । माला राजा लक्ष्मी शाह ने छोटे-छोटे नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उनका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले यह प्रयास बूथ स्तर तक किया जाना चाहिए ।
भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीगणों से भाजपा की टिहरी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी ने कहा कि अपने-अपने बूथ को मजबूत करें ।
बूथ जीता तो चुनाव जीता ।