विदेशी महिला ड्रग पैडलर को दून में ठहराने वाले होटल मालिक के विरुद्ध मुकदमा , पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
राजपुर पुलिस ने कुछ दिन पूर्व कोबरा गैंग की विदेशी ड्रग पेडलर को कोकीन सहित किया था गिरफ्तार
देहरादून के एक स्कूल की पूर्व अध्यापिका और उसके पति की भी हुई थी गिरफ्तारी
देहरादून। राजपुर पुलिस ने कुछ दिन पूर्व कोबरा गैंग की विदेशी ड्रग पैडलर सहित दून के एक विद्यालय की पूर्व अध्यापिका व उसके पति को भारी मात्रा में अवैध कोकीन व हजारों की नगदी के साथ गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा था। इस मामले में नगर कोतवाली में विदेशी महिला को त्यागी रोड स्थित एक होटल में ठहराने वाले होटल मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।
कुछ दिन पूर्व चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी मसूरी अनुज आर्य के निर्देशन में थाना अध्यक्ष राजपुर पीडी भट्ट के नेतृत्व में जाखन चौकी प्रभारी विकेंद्र चौधरी के साथ मिलकर पुलिस टीम ने भारी मात्रा में नशे का जखीरा बरामद कर कोबरा गैंग की रितिका साहनी व पति सारथी साहनी पुत्र स्वर्गीय सुनील साहनी निवासी प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून सहित एक विदेशी महिला सेन्यु डायना निवासी युगांडा हाल निवासी विकासपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से पुलिस ने नगदी भी बरामद की थी। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशों के चलते विदेशी महिला को अपने होटल में ठहरने वाले आरोपी के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि कोबरा गैंग की नशा तस्कर विदेशी महिला नगर कोतवाली के त्यागी रोड स्थित होटल इनविटेशन में ठहरी हुई थी और वहीं से नशे के जखीरे को छात्र-छात्राओं में सप्लाई करती थी। बताया गया है कि होटल मालिक ने विदेशी महिला के ठहरने की सूचना 24 घंटे के अंदर विदेशी कार्यालय में पंजीकृत नहीं कराई थी।जिसके चलते त्यागी रोड स्थित होटल इनविटेशन के मालिक कुलदीप आहूजा के विरुद्ध नगर कोतवाली में विदेशी महिला को गैर तरीके से ठहरने के चलते मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।