Wednesday, May 15, 2024
Latest:
उत्तराखंडचमोलीशहरी विकास

शहरी विकास मंत्री  डाॅ अग्रवाल ने वर्चुअल माध्यम से गैरसैंण में 195.13 लाख की दो विकास योजनाओं की सौगात , नगर पंचायत गैरसैंण क्षेत्रान्तर्गत 18 वाट सोलर लाइट योजना का भी  किया शिलान्यास

कहा – डबल इंजन की सरकार में दुगनी गति से विकास कर रहा उत्तराखंड
गोपेश्वर।  उत्तराखंड के शहरी विकास  डाॅ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से गैरसैंण की 195.13 लाख लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने इस दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजनान्तर्गत एमआरएम सेंटर व पहुंच मार्ग निर्माण तथा पंचम राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत नगर पंचायत गैरसैंण क्षेत्रान्तर्गत 18 वाट सोलर लाइट योजना का शिलान्यास किया। डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छूते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, आस्था के सम्मान, आजीविका हर क्षेत्र में दुनिया भारत का दर्शन कर रही है। दुनिया में भारत शक्तिशाली देश के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है और देश के साथ ही उत्तराखंड डबल इंजन की सरकार में दुगनी गति से विकास कर रहा है। देश और दुनिया के लोगों की उत्तराखंड को लेकर धारणा बदल रही है। केंद्र और राज्य की सरकार नौजवानों के लिये रोजगार के अवसर सभी क्षेत्रों में तेजी से बढा रही है। नागरिक सुविधाओं, गरीब कल्याण योजनाओं, किसानों की समस्याओं को लेकर योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ कार्य कर रही है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शशी सौंरियाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय रावत, जिला पंचायत सदस्य बलवीर रावत, कस्तूरबा देवी, वीरेंद्र टम्टा, दिनेश गौड़, मंगल नारायण, हीरा प्रसाद गैड़ी, पृथ्वी सिंह, अधिशासी अधिकारी हेमंत कुमार, बीडीओ अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *