लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा ने हरिद्वार से त्रिवेंद्र और पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से बलूनी को चुनावी रण में उतारा, सीटिंग एमपी डॉ निशंक व तीरथ का काटा टिकट
अब हाई कमान प्रदेश की पांचो सीटों पर कर चुका है प्रत्याशी फाइनल
देहरादून ।उत्तराखंड की हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए भाजपा हाई कमान ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पार्टी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया गया है जबकि पौड़ी गढ़वाल सीट से भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज अनिल बलूनी को मैदान में उतारा गया है। हरिद्वार लोकसभा सीट से लगातार दो बार से सांसद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी गढ़वाल सीट से वर्तमान सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का टिकट काटा गया है। भाजपा ने उत्तराखंड की पांचो संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है ।इससे पहले भाजपा ने नैनीताल ,अल्मोड़ा और टिहरी गढ़वाल के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी। उत्तराखंड में हरिद्वार जिसे इस बार हॉट सीट कहा जा रहा है और पौड़ी गढ़वाल पर उम्मीदवारों के नाम को होल्ड पर रखा गया था ।इन दोनों ही सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को टिकट मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही थी। हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र के अलावा डॉ निशंक और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ-साथ शहर विधायक मदन कौशिक भी पैनल में शामिल थे ,मगर इन सब नामो पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत मानी जा रही थी। भाजपा ने नैनीताल सीट से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी गढ़वाल से माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट देकर फिर से मैदान में उतारा है।