Thursday, January 23, 2025
Latest:
उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

दून पुलिस के जाल में फंसी बड़ी मछलियां: कोबरा गैंग की विदेशी ड्रग पैडलर , दून के प्रतिष्ठित विद्यालय की पूर्व अध्यापिका व उसके पति को कोकीन के साथ दबोचा

16.35 ग्राम अवैध कोकीन व कैश बरामद, डिमांड के हिसाब से  ग्राहकों को सप्लाई करते हैं नशीला पदार्थ
देहरादून:राजधानी को नशे से मुक्त करने के लिए एसएसपी अजय सिंह की टीम लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। दून पुलिस ने कोबरा गैंग की विदेशी ड्रग पैडलर दून के प्रतिष्ठित विद्यालय की पूर्व अध्यापिका व उसके पति को 16.35 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।जनपद देहरादून में आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए पूरे जनपद में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिसके  क्रम में मंगलवार को  सघन चैकिंग अभियान के दौरान थाना राजपुर पुलिस ने पेसिफिक हिल्स मसूरी रोड के पास से कोबरा गैंग के एक शातिर विदेशी महिला तस्कर सान्यु डायना(उम्र 35) पत्नी गेर्शोम तुल्यगयेन्डा निवासी युगांडा  हाल निवासी विकासपुरी दिल्ली,सहित एक अन्य महिला रितिका साहनी (25वर्ष) पत्नी सारथी साहनी निवासी प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून व उसके पति सारथी साहनी(उम्र32)पुत्र
स्व. सुनील साहनी निवासी  को 16.35 ग्राम अवैध कोकीन व 63 हजार 500 रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया।अभियुक्ता सान्यु डायना युगांडा की रहने वाली है तथा वर्तमान में बिजनेस वीजा पर जनवरी में भारत आई है। वह कोबरा गैंग की सक्रिय सदस्य है, उसके द्वारा डिमाण्ड के हिसाब से दिल्ली से कोकिन को देश के अलग-2 हिस्सो में अपने एजेण्टों व पैडलरो को सप्लाई किया जाता है।देहरादून में भी अभियुक्ता डिमाण्ड पर अभियुक्त सारथी साहनी व उसकी पत्नी रितिका साहनी को कोकिन सप्लाई करने आयी थी।
गिरफ्तार अन्य अभियुक्त सारथी साहनी एक निजी कम्पनी में मार्केटिंग हेड है तथा दिल्ली व अन्य जगहो से अपने सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से कोकिन मंगवाता है, जिसे वह अपनी पत्नी, जो एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पूर्व अध्यापिका थीं, के साथ देहरादून में आयोजित होने वाली बडी-बडी पार्टियों में डिमांड के हिसाब से सप्लाई करता है।साथ ही विभिन्न शिक्षण सस्थानों में अध्यनरत छात्रों को अपनी पत्नी के माध्यम से मादक पदार्थो की सप्लाई करवाता है। चूंकि उसकी पत्नी पूर्व में अध्यापिका थी, इसलिये कोई उन पर आसानी से शक नही करता है। पुलिस ने मंगलवार को  सघन चेकिंग करते हुए सभी अभियुक्तों को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *