उत्तराखंडदेहरादून

कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल ने  किया ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में होने वाले  विकास कार्यों का शिलान्यास, बोले – युवा सीएम  पुष्कर धामी  के नेतृत्व में आज उत्तराखंड में बह रही विकास की गंगा

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में एमडीडीए के माध्यम से होंगे कई निर्माण कार्य
देहरादून। जनपद की ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का रविवार को  कैबिनेट मंत्री  डाॅ प्रेमचंद अग्रवाल  ने शिलान्यास किया। इन कार्यों के तहत  पार्कों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर  कैबिनेट मंत्री डाॅ  अग्रवाल ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आज राज्य में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में हजारों करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है, जिसका लाभ आने वाले समय में प्रदेश की जनता को मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि बीते दिवस भी  देहरादून में  मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के लगभग 226 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।
इस अवसर पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, अधीक्षण अभियंता  एचसी राणा, उद्यान अधिकारी आशाराम जोशी, अधिशासी अभियंता  सुनील कुमार, सहायक अभियंता शैलेंद्र रावत, सुरजीत रावत, अवर अभियंता सुनील उप्रेती आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *