ब्लॉक प्रमुख सहित सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी से लोकसभा चुनाव के लिए जुटने का किया आह्वान
पौड़ी,उत्तरकाशी एवं देहरादून से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पहना भगवा पटका
लोकसभा चुनावों में 75 फीसदी मत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए करें काम
देहरादून । भाजपा परिवार में वृद्धि के लिए चलाये जा रहे तीसरे चरण के अभियान मे ब्लॉक प्रमुख समेत 100 से अधिक पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पार्टी मुख्यालय मे सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए, लोकसभा चुनावों में 75 फीसदी मतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में जुटने का आह्वान किया ।
बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में पौड़ी, द्वारीखाल से 4 बार के ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा के नेतृत्व में कांग्रेस एवं निर्दलीय 108 जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम प्रधान भाजपा में शामिल हुए । साथ ही उत्तरकाशी एवं देहरादून के चकराता और धर्मपुर के सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भगवा पटका पहनकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । शामिल होने वालों में उत्तरकाशी चिन्यालिसौड से युवा नेता सुमन बड़ोनी , मनोज राणा भी शामिल हैं ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी नवीन सदस्यों का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि पार्टी में उनके सम्मान और भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा । उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों को जनता के साथ-साथ तमाम पार्टियों के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी देख रहे हैं। साथ ही जनता का दबाव रहता है कि कोई मोदी की विकास नीति का विरोध नहीं करें । विकास के अनुभव और जनता का दबाव कांग्रेस समेत सभी पार्टियों एवं सामाजिक क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों को भाजपा की तरफ आकर्षित कर रहा है । उन्होंने अपने संबोधन में आवाहन किया कि हम सबको मिलकर आने वाले लोकसभा, निकाय एवं एवं पंचायत चुनाव में पार्टी को रिकॉर्ड जीत दिलानी है। जिसमें सर्वप्रथम है लोकसभा चुनाव में पिछले चुनावों में मिले मतप्रतिशत को बढ़ाते हुए 75 फ़ीसदी से आगे ले जाना । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा क्योंकि कांग्रेस अब इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी बन गई है लिहाजा वहां जो अच्छे लोग हैं वह लगातार भाजपा में शामिल होते जा रहे हैं । सभी पार्टियों से भाजपा में शामिल होने की इच्छा रखने वालों की सूची बहुत लंबी है जिसे संगठन पूर्णतया सोच विचार के बाद ही आगे बढ़ा रहा है।
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी, सुभाष बड़थ्वाल, गीता राम गौड़ समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। पीएम, सीएम के कार्यों व भाजपा के सिद्धांतों से प्रभावित होकर पार्टी में आए:महेंद्र राणा
इस अवसर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले ब्लॉक प्रमुख और वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कार्यों एवं भाजपा के सिद्धांतों से प्रभावित होकर हम सब यहां आए हैं । उन्होंने विश्वास दिलाया कि पार्टी हमे जो भी जिम्मेदारी देंगे ,उसे पूर्ण क्षमता के साथ पूरा करने काम करेंगे । आने वाले सभी चुनावों में भाजपा की तय जीत को अधिक शानदार बनाने और संगठन की मजबूती के लिए हम अपना सर्वोच्च योगदान देंगे ।