चौथी बार उम्मीदवार घोषित होने पर टिहरी सांसद का हुआ स्वागत- अभिनंदन , राज्य लक्ष्मी शाह बोलीं , हम सभी को मिलकर मोदी को देश का पुनः पीएम बनाने के संकल्प को करना है पूरा
भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व मे टिहरी लोकसभा की चौथी बार प्रत्याशी घोषित होने पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह का भव्य स्वागत किया गया।
महानगर अध्यक्ष अग्रवाल ने अभिनंदन करते हुए कहा कि महारानी को चौथी बार पुनः केंद्रीय नेतृत्व ने टिहरी लोकसभा की जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है, इसके लिए वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टिहरी लोकसभा की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हैं।
सांसद एवं प्रत्याशी टिहरी लोकसभा राज्य लक्ष्मी शाह ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी भाजपा के देव तुल्य कार्यकर्ता हैं। टिहरी लोकसभा की सांसद में नहीं , आप सभी कार्यकर्ता सांसद हैं। आप सबके स्नेह आशीर्वाद के परिणाम से मुझे पुनः प्रधानमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त हुआ है ।आप सबका सहयोग से हम सब लोग मिलकर टिहरी लोकसभा एवं देवभूमि की ओर से मोदी को देश का पुनः प्रधानमंत्री बना सकें, इसी संकल्प को पूरा करना है।
साथ ही सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुए कहा कि फाइनल परीक्षा की घड़ी आ गई है। हमें दिन-रात मेहनत करके प्रत्येक बूथ से 370 मतों से अधिक मार्जन से जीतना है ।इस लक्ष्य की प्राप्ति तक हम चैन से बैठेंगे नहीं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से टिहरी संसदीय सीट को देश की नंबर वन पर लेकर आएंगे ओर मोदी को प्रधानमंत्री बनने में अपना योगदान करेंगे।
कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास , सविता कपूर, उमेश शर्मा , दर्जाधारी मधु भट्ट ने शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में महानगर के उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों ,सुनील शर्मा ,रतन सिंह चौहान ,बबीता सहोत्रा, उमा नरेश तिवारी, संदीप मुखर्जी ,देवेंद्र पाल मोंटी, मोहित शर्मा विनोद शर्मा ,मोतीराम, भगवत प्रसाद मकवाना, हरीश डोरा ,प्रदीप कुमार ,अक्षत जैन ,विपिन खंडूरी रंजीत सेमवाल, जयपाल बाल्मीकि व सभी मंडल अध्यक्ष मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री एवं महानगर के कार्यकर्ताओं ने सांसद राज्य लक्ष्मी शाह का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा ने किया।