खुश किस्मती:चयन समिति ने कुर्रा अंदाजी (लाटरी) से किया खादिम उल हुज्जाज के लिये चार हज आवेदकों का सिलेक्शन ,एक को वेटिंग लिस्ट में रखा
पिरान कलियर में उत्तराखंड राज्य हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक
पिरान कलियर ।हज अधिकारी मोहम्मद अहसान ने बताया है कि हज हाउस पिरान कलियर के सभागार में खादिम उल हुज्जाज को लेकर चयन समिति की एक बैठक उत्तराखण्ड राज्य हज समिति अध्यक्ष खतीब अहमद की अध्यक्षता में संम्पन हुई । जिसमें कुर्रा अंदाजी (लाटरी)से खादिम उल हुज्जाज के लिये चार हज आवेदकों का चयन किया गया है व एक को प्रतीक्षा सूची में रखागया है ।
उत्तराखण्ड राज्य हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद की अध्यक्षता में खादिम उल हुज्जाज को लेकर एक बैठक की गई, जिसमें खादिम उल हुज्जाज को लेकर आवेदकों की सहमति से कुर्रा अन्दाजी (लॉटरी) से चयन किया गया। चयन प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी की गयी। कुर्रा अन्दाजी के द्वारा 4 आवेदको अजीम अहमद, हैड कांस्टेबल जीआरपी हरिद्वार, कमल हसन, वाहन चालक लघु सिंचाई खण्ड, देहरादून, मौ हुसैन अंसारी प्रवक्ता, राजकीय इंटर कालेज बारखोलू कल्जीखाल, पौडी गढवाल तथा मौ राकिब, शोध पर्यवेक्षक, जल विज्ञान शोध इकाई-प्रथम बहादराबाद हरिद्वार का चयन खादिम उल हुज्जाज के पद पर किया गया वही प्रतीक्षा सूची में खादिम उल हुज्जाज मौहम्मद यूनुस, राजकीय प्राथमिक विधालय पीतपुर बहादराबाद, हरिद्वार का चयन किया गया। चयन समिति की बैठक में हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ,विधायक लक्सर मोहम्मद शहजाद , राव काले खॉ, अकरम साबरी , नदीम अकबर, नफीस अहमद , मौ अकरम , जीशान अहमद , हज अधिशासी अधिकारी मुहम्मद मीसम व हज अधिकारी मोहम्मद अहसान मौजूद रहे ।