Wednesday, May 15, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

पुलिस मुठभेड़ में 11 वर्ष से वांटेड ईनामी सहित 4 बदमाश गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल, दो बदमाशों को भी लगी गोली

गौकशी व पशु तस्करी के वांटेड व गिरोह के दो अन्य बदमाश गिरफ्तार
थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र में पुलिस चैकिंग के दौरान  हुई मुठभेड़, बदमाशों के कब्जे से कंट्री मेड पिस्टल, तमंचे, कारतूस किया बरामद
गोली लगने से घायल सिपाही का एसएसपी अजय सिंह ने जाना हाल
देहरादून। थाना क्लेमनटाउन की चौकी आशारोडी बैरियर पर चैकिंग के दौरान शुक्रवार-शनिवार की रात्रि करीब 2 बजे हरियाणा नम्बर की संदिग्ध स्कार्पियो कार को रोके जाने पर, चालक द्वारा पुलिस चैकिंग को देखकर कार को तेजी के साथ  लापरवाही से चलाते हुए जंगल की ओर भगा दी। इस दौरान चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी का पीछा कर सवार दो लोगों को मौके पर पकड़ लिया,  जबकि दो बदमाश मौका देखकर भाग खड़े हुए।
मौके पर पकडे़ गये दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान कंट्रीमेड पिस्टल और कारतूस बरामद  किया ।इस दौरान जंगल की ओर भागे दो बदमाशों की तलाश  में काम्बिंग कांबिंग की गई तो बदमाशों की ओर से पुलिस टीम पर पर झोंक दिया गया ।पुलिस ने भी बचाव करते हुए फायर कर रहे बदमाशों की ओर गोली चला दीl पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने चली गोलियों में एक पुलिसकर्मी पैर में गोली लगने से लहूलुहान हो गयाl
पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश अहसान  पैर मैं गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर दोनो पैरों पर गोली लगने से वहीं पर गिर पड़ा । बाद में पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों  उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से पुलिस की गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों के पास  पिस्टल, तमंचा तथा कारतूस बरामद किए l
बदमाशों पर हैं एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज : एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से घायल हुए गौ मांस तस्कर फैजान उर्फ फिल्टर पर थाना क्लेमनटाउन पर मु.अ.सं.-54/2012 धारा 3/6 उत्तराखंड गौवंश अधिनियम, 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 353 भादवि में मुकदमा पंजीकृत हुआ था, अभियुक्त के द्वारा वर्ष 2013 में न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया था लेकिन वह न्यायालय द्वारा वर्ष 2013 के पश्चात जारी एनबीडब्लू पर  न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हुआ था, जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किए गएl एसपी ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए फैजान उर्फ फिल्टर पर उसकी गिरफ्तारी के लिए 5000 का इनाम घोषित किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि  फैजान उर्फ फिल्टर पर 15 से भी ज्यादा अभियोग विभिन्न जनपदों पर दर्ज है और उस पर 2 वर्ष पूर्व में भी सहारनपुर पुलिस पर फायरिंग करने (पुलिस मुठभेड़) का अभियोग दर्ज है।
एसएसपी ने बताया कि गोली लगने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए शमीम पर करीब एक दर्जन मुकदमे और अहसान पर पूर्व में 04 अभियोग दर्ज हैं, अहसान पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, फैजान उर्फ फिल्टर पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, शमीम पुत्र अजीज निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर , जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, अमजद पुत्र शहीद हसन निवासी मेहूवाला, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *