उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा उम्मीदवार बनने की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, बोले , यह मेरा ही नही, बल्कि राज्य के लाखों कार्यकर्ताओं का सम्मान

भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर पहुंचे सैकड़ो कार्यकर्ता
देहरादून । राज्यसभा उम्मीदवार बनने की घोषणा के बाद राजधानी पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।
महानगर  अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष एवं महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर प्रदेश अध्यक्ष  का उनके आवास यमुना कालोनी पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने नामित राज्यसभा उम्मीदवार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन  किया।
इस मौके पर भट्ट ने  उच्च सदन में जाने का अवसर प्रदान करने के लिए पीएम मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा समेत सभी शीर्षथ नेताओं का आभार व्यक्त किया । साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह मेरा ही नही बल्कि राज्य के लाखों कार्यकर्ताओं का सम्मान है । जो भरोसा पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर राजसभा उम्मीदवार घोषित कर जताया है, आप सभी के सहयोग और प्रदेशवासियों के आशीर्वाद से स्वयं को उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। गृह जनपद चमोली से यमुना कालोनी  स्थित अपने आवास पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया गया । इस दौरान सभी लोगों ने पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के समर्थन में जमकर नारेबाजी की । पार्टी पधाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने प्रदेश अध्यक्ष के प्रत्याशी बनाए जाने पर जश्न मनाया ।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर चौहान, युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  नेहा जोशी, राजेंद्र नेगी, सुभाष बड़थ्वाल, राजीव तलवार, जोत सिंह बिष्ट, अनूप रावत एवं महानगर अध्यक्ष  सिद्धार्थ अग्रवाल के साथ
प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ,महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विजेंद्र थपलियाल ,महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों ,रतन सिंह, संदीप मुखर्जी, उमा नरेश तिवारी, प्रदीप कुमार, पंकज शर्मा, अजय शर्मा, रूद्रेश शर्मा, प्रदीप रावत ,राजेश छेत्री, महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागड़ी, सुषमा कुकरेती ,विमला गौड़, मनोज जाटव, विशाल कुमार सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *