Uttarakhand: राजभवन में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी के साथ ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों व अधिकारियों ने राज्यपाल को दी रंगों के पर्व की शुभकामनाएं
एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाया ,पर्व की खुशियों में हुए सराबोर
देहरादून । राजभवन में शुक्रवार को होली के पावन अवसर पर रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग और अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने राज्यपाल से भेंट कर उन्हें होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सभी लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और इस पावन पर्व की खुशियों में सराबोर हो गए।
राज्यपाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे। मुख्यमंत्री धामी ने भी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए सभी के सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी अपनी पत्नी के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को होली की शुभकामनाएं दी । वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी राज्यपाल को होली की शुभकामनाएं दी।