उत्तराखंडनैनीताल

सुरक्षाकर्मी गोकुल प्रसाद यादव से विवाद का मामला: पूर्व विधायक चैंपियन को उच्च  न्यायालय से नहीं मिली राहत , गिरफ्तारी पर रोक लगाने से भी कर दिया इनकार

हाई कोर्ट ने पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज अभियोगों की सरकार से रिपोर्ट पेश करने को कहा
नैनीताल । हाईकोर्ट ने हरिद्वार खानपुर के पूर्व विधायक
कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को राहत नहीं दी है। उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। यही नहीं सरकार से उनके खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
बता दें कि पूर्व विधायक चैंपियन के खिलाफ उनके सुरक्षाकर्मी गोकुल प्रसाद यादव की ओर से हरिद्वार में दुर्व्यवहार  करने , धमकाने और जान से मारने के आरोप में एफ आईआर दर्ज की है। इसके खिलाफ चैपिंयन उच्च न्यायालय पहुंचे। न्यायमूर्मि राकेश थपलियाल की पीठ में उनके मामले में सुनवाई हुई। आरोपी की ओर से कहा गया कि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं, जबकि सरकार ने बताया  कि पूर्व विधायक के खिलाफ अभी तक 10 अभियोग पंजीकृत हैं। आखिर  में अदालत ने स्थगनादेश देने से इनकार कर दिया। साथ ही सरकार से कहा कि वह विधायक के खिलाफ दर्ज अभियोगों के मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *