उत्तराखंड निकाय चुनाव: किसको मिलेगी कुर्सी व किसकी होगी हार , कल आएंगे परिणाम
11 नगर निगमों सहित 89 निकायों को मेयर,चेयरमैन व मिलेंगे पार्षद,
देहरादून के रेंजर्स कॉलेज में होगी प्रत्येक निकाय की मतगणना
देहरादून। नगर निगमों और निकायों के चुनाव की प्रक्रिया का शनिवार को आखिरी दिन हैं । शनिवार को मतगणना होगी और ये घोषित हो जाएगा कि किस सीट पर कौन जीता और कौन हारा। शहर की सरकार का ताज किस-किस के सर सजेगा इसका भी फैसला हो जाएगा।
देहरादून नगर निगम के चुनाव की मतगणना के लिए रेंजर्स कॉलेज में व्यवस्था की गई है। सुबह सवेरे 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को भी रेंजर्स कॉलेज में मतगणना की पुख्ता और व्यवस्थित तैयारियों का जायजा लिया। देहरादून नगर निगम में 100 वार्ड हैं। महापौर बनने के लिए चुनाव मैदान में 11 प्रत्याशी हैं। वहीं निगम के 100 वार्डों के पार्षद चुनावों के लिए भी 385 प्रत्याशियों के भी राजनीतिक भाग्य का फैसला कल हो जाएगा।
देहरादून नगर निगम चुनाव की मतगणना रेंजर्स कॉलेज में होगी। जिला अधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। राज्य में सभी नगर निगमों और निकायों की उन्ही के क्षेत्र में मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि सुरक्षित और व्यवस्थित मतगणना के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगमों सहित 100 निकायों में 5405 प्रत्याशी
उत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित कुल 100 नगर निकायों में चुनाव हुआ है। जिनमें नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत भी शामिल हैं। इनमें महापौर, पालिकाध्यक्ष, चेयरमैन, पार्षद एवं वार्ड मेंबर के पदों पर कुल 5405 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है।। नगर निगमों के मेयर पदों के लिए 72 प्रत्याशियों सहित नगर पालिका परिषदों में चेयरमैन पर पद पर 214 और नगर पंचायतों में चेयरमैन पद के लिए 231 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य मतगणना के बाद साफ हो जाएगा।
अंतिम आंकड़े:उत्तराखंड में 65.41 फीसदी हुआ मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को हुए मतदान की प्रदेश भर के जनपदवार प्रतिशत का रिवाइज डाटा शुक्रवार की शाम को भेजा गया है। जिसके अनुसार राज्य भर में औसतन 65.41 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें जनपद अल्मोड़ा में 62.45 फीसदी, जनपद बागेश्वर में 67.19 फीसदी, जनपद चमोली 65.03 फीसदी, जनपद चंपावत में 68.81 फीसदी, जनपद देहरादून में 58.56 फीसदी, जनपद हरिद्वार में 70.87 फीसदी, जनपद नैनीताल में 66.33 फीसदी, जनपद पौड़ी गढ़वाल में 64.97 फीसदी, जनपद पिथौरागढ़ में 65.02 फीसदी, जनपद रुद्रप्रयाग में 70.58 फीसदी, जनपद टिहरी में 61.80 फीसदी, जनपद ऊधमसिंह नगर में 71.70 फीसदी, जनपद उत्तरकाशी में 65.62 फीसदी मतदान हुआ है।