उत्तराखंडदेहरादून

अच्छा कदम: ग्राम्य विकास विभाग ने किया उत्तराखंड  में प्रचलित सभी ब्रांड्स के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने, ब्रांडिंग पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए House of Himalayas का एक कम्पनी के रूप में गठन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  प्रदेश के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए एवं उत्पादों की गुणवत्ता, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के लिए एक अंब्रेला ब्रांड के रूप में House of Himalayas स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के क्रम में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा राज्य में प्रचलित सभी ब्रांड्स के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने, गुणवत्ता में सुधार करने, मानकीकृत पैकेजिंग सुनिश्चित करने और ब्रान्डिंग एवं विपणन करने के लिए  शीर्ष स्तरीय संस्था एवं अम्ब्रेला ब्रान्ड House of Himalayas का एक कम्पनी के रूप में गठन गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा गत 08 दिसम्बर, 2023 को Investor Summit के दौरान House of Himalayas का लोकार्पण किया गया। जिसके क्रम में उत्पादों की गुणवत्ता, ब्रान्डिंग एवं बेहतर मार्केटिंग, स्थानीय हितधारकों यथा-स्वंय सहायता समूहों, किसानों की आजीविका संवर्द्धन एवं लखपति दीदी कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति आदि दूरगामी सोच के आधार पर उत्पादों के वृहद् स्तर पर विपणन (Marketing at Large Scale), कच्चे माल की प्रतिपूर्ति (Procurement), Digital Marketing, Multiple Sales Channels आदि हेतु शीर्ष स्तरीय संस्था को “कंपनी” के रूप में पंजीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि उत्तराखण्ड राज्य के ब्रांड के रूप में House of Himalayas को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *