उत्तराखंड: निकाय चुनाव में भाजपा करेगी ऐतिहासिक प्रदर्शन , कांग्रेस खो चुकी जनता का विश्वास:डॉ नरेश बंसल
राज्यसभा सांसद ने कहा,निकाय चुनाव में ट्रिपल इंजन की सरकार को वोट करने के लिए मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह
देहरादून।भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद डा. नरेश बंसल ने उत्तराखंड निकाय चुनाव में देहरादून में मतदान किया।
डा. नरेश बंसल सपरिवार देहरादून लक्ष्मण चौक स्थित मतदान केंद्र संख्या-306,स्टेपिंग स्टोन स्कूल,गुरू रोड पर सपरिवार पहुंचे व लाइन में लगकर मतदान किया।
इस अवसर पर सांसद डा.नरेश बंसल ने मतदान करने आ रहे आमजन का हाल चाल जाना व सभी से लोकतंत्र के महापर्व मे प्रतिभाग करने पर सहराना की व उत्साहवर्धन किया।
डा. बंसल ने एक बुजुर्ग मतदाता की भी मदद करते हुए उन्हें मतदान कक्ष तक छोड़ा।
डा. बंसल ने सभी मतदाताओं से इस निकाय चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान की अपील की है।डा. नरेश बंसल ने कहा कि पूरे प्रदेश में मतदाताओ में भारी उत्साह है व जगह जगह लम्बी कतारे सुबह से ही लगी दिखी।उन्होने कहा कि जनता निश्चित रूप से प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व मे केंद्र सरकार व उर्जावान युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की विकास परक कल्याणकारी नीतियों व विकास पर मोहर लगाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान कर पूरे प्रदेश के निकाय में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने में सहयोग कर बोर्ड बनवाएगी।
डा. बंसल ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष चुनाव मे कही नजर नही आया, जबकी भाजपा के पूरे संगठन ने जोर शोर से चुनाव लड़ा ।डा. बंसल ने कहा कि जिस पार्टी के नेता देश तोड़ने व भारत विरोधी बाते करें,भ्रष्टाचार में लिप्त हो, वह विकास नहीं कर सकते ,जनता यह जानती है।भाजपा ने विकास किया है व आगे भी विकास करेगी।