भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कितने जागरूक मतदाता, यह साफ हो गया
कहा -इतनी जगह से लड़ते हैं चुनाव, हरदा को नहीं मालूम कहां के हैं मतदाता,
कहा- मतदान के दिन अपना वोट ढूंढने निकलते हैं पूर्व सीएम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को जागरूक मतदाता बनने की दी सलाह
देहरादून । भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत को आइना दिखाया कि उनका मतदान के दिन सूची में नाम ढूंढने से ही पता चलता है, वे कितने जागरूक मतदाता हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कटाक्ष किया कि वे इतने स्थानों से चुनाव लड़ते हैं कि उन्हें मालूम नहीं किस शहर या ग्रामीण क्षेत्र में उनका वोट है। भाजपा की जीत निश्चित है। लिहाजा उनके जैसे वरिष्ठ नेता क इस तरह की नाटकबाजी और हल्की राजनीति से बचना चाहिए।
मतदाता सूची में नाम नही होने के आरोपों पर पलटवार करते हुए भट्ट ने कई गंभीर सवाल उठाए। कहा कि मतदान को लेकर हरीश रावत कितने जागरूक हैं, यह इस बात से ही पता लगता है कि मतदान के दिन वह अपने मत को ढूंढने निकलते हैं। दअरसल उन्हें यह मालूम ही नहीं वह कहां के मतदाता हैं ? क्योंकि कभी वह हरिद्वार से चुनाव लड़ते हैं, कभी अल्मोड़ा से चुनाव लड़ते हैं, कभी उधम सिंह नगर से लड़ते हैं। उन्हें यह ही मालूम ही नहीं कि वे ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता है या शहरी क्षेत्र के।
दरअसल सच्चाई यह है कि जब हार स्पष्ट सामने दिखाई देने लगती है तो आदमी इसी तरीके की बहानेबाजी करता है। उनका देहरादून में अपना वोट ढूंढना, इसी और इशारा करता है।
इसलिए उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि उन्हें भी जागरूक मतदाता बनना चाहिए और समय रहते अपने मत को सुनिश्चित करना चाहिए था। स्वयं अपना उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा, मैं भी ग्रामीण क्षेत्र का मतदाता हूं। इसी वजह से मैं भी आज स्वाभाविक रूप से वोट नहीं कर पाऊंगा। बेहतर होता कि हरदा भी सच्चाई को स्वीकार करते ।
उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि इस तरह के दिखावटी एवं बनावटी नाटक से हल्की राजनीति करना ऐसे वरिष्ठ नेता को शोभा नहीं देता है। उन्हें इससे बचना चाहिए और जागरूक मतदाता बनकर, अपने साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने सही उदाहरण पेश करना चाहिए।