उत्तराखंड लोकल बॉडीज इलेक्शन : प्रदेश में हुआ 66 फ़ीसदी मतदान , प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद, 25 जनवरी को होगी मतगणना
राज्य के सभी 13 जनपदों में 11 नगर निगमों सहित कुल 100 निकायों में हुआ मतदान
देहरादून।राज्य में स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया। उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनाव में गुरुवार को जमकर वोट बरसे। कई निकायों में देर शाम तक मतदान हुआ।इस बार मतदान प्रतिशत 66 रहा है। अब 25 जनवरी को मतगणना होगी।
राज्य में निकाय चुनाव में 66 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें सर्वाधिक मतदान रुद्रप्रयाग में 71.15 फीसदी और सबसे कम जनपद देहरादून में 55 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य के सभी 13 जनपदों में 11 नगर निगमों सहित कुल 100 निकायों में महापौर, चेयरमैन पदों सहित पार्षदों और वार्ड सभासद के लिए चुनाव हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जनपद अल्मोड़ा में कुल 65. 03 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें जनपद अल्मोड़ा में 63 फीसदी, जनपद बागेश्वर में 67.19 फीसदी, जनपद चमोली 66.64 फीसदी, जनपद चंपावत में 64 फीसदी, जनपद देहरादून में 55 फीसदी, जनपद हरिद्वार में 65 फीसदी, जनपद नैनीताल में 69.78 फीसदी, जनपद पौड़ी गढ़वाल में 66.05 फीसदी, जनपद पिथौरागढ़ में 64.75 फीसदी, जनपद रुद्रप्रयाग में 71.15 फीसदी, जनपद टिहरी में 61.5 फीसदी, जनपद ऊधमसिंह नगर में 70.06 फीसदी, जनपद उत्तरकाशी में 61 फीसदी मतदान हुआ है।
सुबह में रही सुस्ती , मतदान में दोपहर बाद आई तेजी
सुबह सवेरे आठ बजे शुरू हुआ मतदान देर शाम 5 बजे के बाद भी जारी रहा, हालांकि पांच बजे मतदान केंद्रों के दरवाजे बाहर से आने वालों के लिए बंद कर दिए गये थे लेकिन जो मतदाता लाईन में लगे थे उनको वोट डालने दिया गया। कई स्थानों पर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की खबरें जरूर आई लेकिन कोई बवाल की घटना नहीं हुई। सुबह सवेरे धीमी गति से शुरु हुआ मतदान, दोपहर को तेज़ी के साथ हुआ और मतदान केंद्रों पर महिला एवं पुरुष मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगने लगी थीं। इसके बाद दोपहर बाद थोड़ी गति कम और अंतिम घंटे में भी काफी मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य के सभी 13 जनपदों में नगर निगमों और स्थानीय निकायों के चुनाव हुए हैं। शाम 4 बजे तक पूरे राज्य में सभी निगमों और निकायों को मिलाकर 56.81 फीसदी मतदान हुआ था।
चरणवार मतदान प्रतिशत
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक औसत कुल 11.36 फीसदी मतदान हुआ था। जिसमें जनपद अल्मोड़ा में 11.58 फीसदी, जनपद बागेश्वर में 12.99 फीसदी, जनपद चमोली 9.14 फीसदी, जनपद चंपावत में 12.07 फीसदी, जनपद देहरादून में 10.05 फीसदी, जनपद हरिद्वार में 13.03 फीसदी, जनपद नैनीताल में 10.94 फीसदी, जनपद पौड़ी गढ़वाल में 11.96 फीसदी, जनपद पिथौरागढ़ में 10.82 फीसदी, जनपद रुद्रप्रयाग में 10.7 फीसदी, जनपद टिहरी में 9.67 फीसदी, जनपद ऊधमसिंह नगर में 13.89 फीसदी, जनपद उत्तरकाशी में 10.84 फीसदी मतदान हुआ था।
दोपहर 12 बजे तकः औसत कुल 25.70 फीसदी मतदान हुआ था। जिसमें जनपद अल्मोड़ा में 25.5 फीसदी, जनपद बागेश्वर में 26.59 फीसदी, जनपद चमोली 28.85 फीसदी, जनपद चंपावत में 25.41 फीसदी, जनपद देहरादून में 21.39 फीसदी, जनपद हरिद्वार में 27.77 फीसदी, जनपद नैनीताल में 22.55 फीसदी, जनपद पौड़ी गढ़वाल में 26.6 फीसदी, जनपद पिथौरागढ़ में 25.24 फीसदी, जनपद रुद्रप्रयाग में 25.8 फीसदी, जनपद टिहरी में 22.99 फीसदी, जनपद ऊधमसिंह नगर में 31.42 फीसदी, जनपद उत्तरकाशी में 24.3 फीसदी मतदान हुआ था।
दोपहर 2 बजे तकः औसत कुल 42.19 फीसदी मतदान हुआ था। जिसमें जनपद अल्मोड़ा में 42.68 फीसदी, जनपद बागेश्वर में 42.57 फीसदी, जनपद चमोली 44.08 फीसदी, जनपद चंपावत में 42.22 फीसदी, जनपद देहरादून में 36.09 फीसदी, जनपद हरिद्वार में 44.38 फीसदी, जनपद नैनीताल में 40.6 फीसदी, जनपद पौड़ी गढ़वाल में 43.19 फीसदी, जनपद पिथौरागढ़ में 41.02 फीसदी, जनपद रुद्रप्रयाग में 46.75 फीसदी, जनपद टिहरी में 38.58 फीसदी, जनपद ऊधमसिंह नगर में 44.02 फीसदी, जनपद उत्तरकाशी में 42.34 फीसदी मतदान हुआ था।
शाम 4 बजे तकः औसत कुल 56.81 फीसदी मतदान हुआ था। जिसमें जनपद अल्मोड़ा में 56.01 फीसदी, जनपद बागेश्वर में 57.71 फीसदी, जनपद चमोली 58.92 फीसदी, जनपद चंपावत में 56.76 फीसदी, जनपद देहरादून में 51.56 फीसदी, जनपद हरिद्वार में 60.85 फीसदी, जनपद नैनीताल में 55.03 फीसदी, जनपद पौड़ी गढ़वाल में 52.1 फीसदी, जनपद पिथौरागढ़ में 55.34 फीसदी, जनपद रुद्रप्रयाग में 62.72 फीसदी, जनपद टिहरी में 53.63 फीसदी, जनपद ऊधमसिंह नगर में 59.8 फीसदी, जनपद उत्तरकाशी में 58.12 फीसदी मतदान हुआ था। देर रात मतदान के फाइनल आकड़े सामने आए, जिनके मुताबिक प्रदेश में 66 फीसदी मतदान हुआ है।