देहरादून नगर निगम चुनाव- मसूरी, कैंट ,राजपुर और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल व पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में हुए कई कार्यक्रम
कैबिनेट मंत्री जोशी, विधायक खजान दास, सविता कपूर, विनोद चमोली व पदाधिकारी रहे मौजूद, जनता से मांगा समर्थन , वोट की अपील
देहरादून ।भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने महानगर देहरादून के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क एवं जनसभाएं की।
वार्ड 11 में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में बड़ी जनसभा आयोजित की गई। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि मसूरी विधानसभा से भाजपा के सभी प्रत्याशियों सहित महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक वोटो से विजयी बनाएंगे।
राजपुर विधानसभा में विधायक खजान दास के नेतृत्व में रेस कोर्स निरंकारी सत्संग भवन से संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर जनसंपर्क किया गया।राज्य निगम कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रबुद्ध जन सम्मेलन एवं डालनवाला कारमन स्कूल में बड़ी जनसभा की गई।
कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास ने जनसभाओं के माध्यम से भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एवं पार्टी के वार्ड प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की।
धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत विधायक विनोद चमोली के नेतृत्व में वार्ड 85 वार्ड 84 में बड़ी जनसभा आयोजित की गई। विधायक चमोली ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां व्यक्ति के कार्य को देखकर उसकी योग्यता के अनुसार प्रत्याशी चुना जाता है।
प्रदेश में भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास के काम कर रही है।
अब देहरादून नगर निगम में सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। निश्चित तौर पर सौरभ थपलियाल अपने नए विजन के साथ सभी वार्डों को बेहतर व आदर्श वार्ड बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर महानगर देहरादून का नाम रोशन करेंगे।
विधायक सविता कपूर ने कैंट विधानसभा में प्रबुद्ध जन व्यक्तियों ने सौरभ थपलियाल को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं, अतिथियों एवं जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझे महानगर देहरादून की सेवा करने के लिए चुना है।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार के माध्यम से विकास की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा का साथ देकर वार्डों के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं और महानगर देहरादून में मुझे महापौर के रूप में सेवा करने का मौका दें।
कार्यक्रम में पूर्व दर्जाधारी मंत्री जितेंद्र, चुनाव संयोजक जोगेंद्र पुंडीर, श्याम अग्रवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मानिक निधि शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी व चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य दिलीप कंडारी ,आशीष शर्मा, विपिन खंडूरी, जयपाल बाल्मीकि, राहुल लारा, प्रदीप रावत, सुमित पांडे, साक्षी, शंकर, गीता रावत व भावना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।