कैबिनेट मंत्री का बयान महिला शक्ति का अपमान -दसौनी
मंत्री बोले, भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले कांग्रेस को कोई मर्द नहीं मिला
देहरादून ।कांग्रेस ने कोटद्वार में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र रावत के चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री सुबोध उनियाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
मुख्य प्रवक्ता दसौनी ने कहा कि मंत्री सुबोध उनियाल के बयान ने भारतीय जनता पार्टी की घटिया मानसिकता उजागर कर दी है। दसौनी ने उनियाल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि सुबोध उनियाल के द्वारा सार्वजनिक सभा में यह बयान देना कि सामान्य सीट पर कांग्रेस पार्टी को एक मर्द का बच्चा नहीं मिला । इसका मतलब कांग्रेस ने अपनी हार मान ली।
दसौनी ने कहा कि यह तो कांग्रेस पार्टी की ऊंची और अच्छी विचारधारा है कि सामान्य सीट पर जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने महिला को प्रत्याशी बनाया है वह बताता है कि कांग्रेस पार्टी मातृशक्ति को पुरुषों से कमतर नहीं आंकती। महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष समझती है और महिलाओं को इतना मान सम्मान देती है । दूसरी ओर,भारतीय जनता पार्टी महिला सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें तो करती है पर जब सम्मान देने की बात आती है तो ठेंगा दिखा देती है। गरिमा ने कहा कि सुबोध उनियाल के बयान ने समस्त महिला शक्ति का अपमान व अनादर किया है।
गरिमा ने कहा कि उनियाल को प्रदेश की मातृ शक्ति से माफी मांगनी चाहिए । और खास तौर पर कोटद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी रंजना रावत से क्षमा याचना करनी चाहिए।