भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, हमारे लिए हर चुनाव अहम, गंभीरता से लेते हैं सभी इलेक्शन
कहा,भाजपा किसी भी चुनाव को छोटा या बड़ा मानकर नहीं चलती,
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का समय भी प्रचार के लिए लिया जाएगा, हल्द्वानी, ऋषिकेश और रुड़की में उनकी जनसभा की जाएगी
देहरादून।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की प्रचार अभियान की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए
कहा कि मुख्यमंत्री धामी के अतिरिक्त यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का समय भी प्रचार के लिए लिया जाएगा। जिसके बाद हल्द्वानी, ऋषिकेश और रुड़की में उनकी जनसभा की जाएगी।
इस दौरान छोटे चुनाव बताकर योगी के दौरे पर सवाल खड़ा करने पर उन्होंने पलटवार किया कि भाजपा किसी भी चुनाव को छोटा या बड़ा मानकर नहीं चलती है। हम सभी चुनावों को समान भाव से पूर्णतया गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ लड़ते हैं । हमारे लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है, कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। कांग्रेस के लोग चुनाव को बड़ा मानते हैं वह उनके विषय हैं। हम चुनाव को प्रभावी रूप से लेते हैं गंभीरता से लेते हैं। हमारे स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम योगी का नाम है, क्योंकि उत्तराखंड की जनता और पार्टी के कार्यकता उन्हें सुनना चाहता है। वे यहां के मूल निवासी भी हैं , ऐसे में उनका स्वागत तो कांग्रेस को भी करना चाहिए।
उन्होंने योगी के आने से हिंदू मुस्लिम ध्रुवीकरण के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को उत्तराखंड में मुसलमान की अनावश्यक चिंता किस बात की है ,जबकि भाजपा की सरकार में वह सबसे अधिक सुरक्षित और खुशहाल हैं। अब योगी के आने से देवभूमि में सनातन संस्कृति और राष्ट्रीयता की भावना अधिक जागृत होती है तो कांग्रेस को दिक्कत क्यों होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि दरअसल कांग्रेस योगी को लेकर भ्रम और झूठ फैलाकर मुस्लिम समाज को डराकर उनके वोट को कब्जाना चाहती है। लेकिन उत्तराखंड की जनता बेहद समझदार है, उनके झांसे में नहीं आने वाली है।
पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े होने वाले
सभी लोगों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ अब तक मैदान में खड़े कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि एक-दो दिन में सभी लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कैटेगिरी में तीन प्रकार के कार्यकर्ता लिए गए हैं । पहले वह जो के पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, दूसरे वो जिनकी पत्नी, माता पिता निर्दलीय प्रत्याशी हैं और तीसरे वह जो पार्टी के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। सभी लोगों की तैयार सूची को संस्तुति दे दी गई है और एक दो दिन में सभी को जिला स्तर से 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया जाएगा। यहां उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी ने ऐसे सभी लोगों को पर्याप्त मौका दिया है। कल के दिन कोई भी व्यक्ति यह दोष नहीं दे सकता कि हमने चर्चा नहीं की या वार्ता नहीं की। उनसे हर स्तर पर वार्ता हुई है, उसके बाद भी जब पार्टी के खिलाफ कोई व्यक्ति प्रचार में लगा रहता है तो ऐसे लोगों को निकालना वैधानिक बाध्यता होती है।