निकाय चुनाव: नगर निगम देहरादून के भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने राजपुर विधानसभा के 9 वार्डों में किया तूफानी जनसंपर्क
विधायक खजानदास के साथ लोगों से की मुलाकात, मांगा समर्थन
देहरादून।भाजपा प्रत्याशी महापौर सौरभ थपलियाल ने
राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास के नेतृत्व में 9 वार्डों में रेस कोर्स उत्तर से विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार करते हुए घंटाघर कालिका मंदिर तक जनसंपर्क व जनसभाएं की।
कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास ने पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनसंपर्क के माध्यम से जनता से वोट की अपील की। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि राजपुर विधानसभा के कार्यकर्ता एवं जनता चुनाव के दिन कमल के फूल पर मोहर लगाकर सौरभ थपलियाल को महापौर पद के लिए चुनेंगे।
कार्यक्रम में महापौर प्रत्याशी थपलियाल ने कहा कि शहर की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा और दून को हरा भरा बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में पार्षद प्रत्याशी वार्ड 20 राहुल पवार, वार्ड 21 रोहन चंदेल ,वार्ड 25 मनोज कुमार जाटव ,वार्ड 26 प्रियंका आनंद ,वार्ड 27 वैभव अग्रवाल, वार्ड 24 विशाल कुमार, वार्ड 22 अनीता , वार्ड 23 विमला गॉड ,वार्ड 19 संतोख नागपाल आदि प्रत्याशी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल गोयल ,विनय गोयल, दर्जाधारी मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल, भगवत प्रसाद मकवाना ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया, जयपाल बाल्मीकि, पूनम शर्मा, कमलेश रमन, देवेंद्र पाल मोटी, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, राहुल रावत, आशीष रावत, प्रदीप कुमार, अक्षत जैन, संजय कुमार, रोहित रावत व ऋषभ पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे