नगर आयुक्त देहरादून नमामी बंसल ने फड व ठेली वालों को सड़कों व किनारे पर अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी
यातायात व पैदल चलने वालों को हो रही परेशानी को देखते हुए शिकायतों का लिया संज्ञान, दून अस्पताल के आसपास लगने वाले फड़ /ठेलियों को हटवाया
देहरादून।नगर आयुक्त नमामि बंसल ने शहर में विभिन्न मार्गों के किनारे/रोड पटरी/ फुटपाथ पर फड़/ठेली लगाकर अतिक्रमण के कारण यातायात एवं पैदल चलने वाले व्यक्तियों को हो रही परेशानी को देखते हुए व विभिन्न स्तरों से प्राप्त हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए बुधवार एक्शन लिया।
नगर आयुक्त नमामी बंसल ने दून अस्पताल के आसपास क्षेत्र/मार्गो के किनारे अवैध रूप से लगाए गए फड़ /ठेली स्वामियों को कड़ी चेतावनी के साथ हटाते हुए भविष्य में पुनः उस स्थान पर फड़/ठेली आदि न लगाने के निर्देश दिए ।
नगर आयुक्त ने कर एवं राजस्व अधीक्षक राहुल कैंथोला को निर्देशित किया कि क्षेत्र में मुनादी करवाएं कि नगर निगम सीमांतर्गत कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान/मार्ग/ फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें। नगर आयुक्त ने जनता से अपील करते हुए कहा कि देहरादून शहर को साफ स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त रखने में नगर निगम का सहयोग करें। अभियान के दौरान कर अधीक्षक राहुल कैंथोला, क्षेत्रीय कर निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।