मुख्य अधिकारी देहरादून डॉ संजय जैन ने चकराता के दूरस्थ हेल्थ सेंटरों में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को देखा, कमियों को जल्द दूर करने का दिलाया भरोसा
कई स्वास्थ्य केंद्रों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने को कहा
देहरादून।विगत दो दिन से जौनसार बावर क्षेत्र की चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण कर रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ संजय जैन ने रविवार को भी ब्लॉक चकराता के अंतर्गत चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
वे सबसे पहले चकराता के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी पहुंचे। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र राणा के किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। डॉ राणा ने अवगत कराया गया कि क्षेत्र में आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन के लिए यूपीएस की आवश्यकता है। साथ ही शवों को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर की भी आवश्यकता है। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आश्वस्त किया गया कि जल्द ही चिकित्सालय को ये सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटाड़ का भी निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत काफी समय से यहां चिकित्सक और एएनएम की तैनाती करने की मांग की जा रही है। सीएमओ डॉ जैन ने बताया कि महानिदेशालय स्तर पर चिकित्सकों की गतिमान नियुक्ति प्रक्रिया के उपरांत डॉक्टर आवंटित होते ही प्राथमिकता के आधार पर यहां तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त आचार संहिता समाप्त होते ही एएनएम की तैनाती यहां कर दी जाएगी।
हनोल पहुंचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व में यहां स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ की तैनाती की गई थी, लेकिन सीएचओ का स्थानांतरण होने से यहां पद रिक्त है। डॉ जैन ने बताया कि जनपद को सीएचओ आवंटित होते ही प्राथमिकता के आधार पर यहां तैनाती दी जाएगी।
सीएमओ ने क्षेत्र के कोटि कनासर स्वास्थ्य उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया।