निकाय चुनाव:देहरादून नगर निगम के भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के कार्यालय का आगाज, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई दिग्गज रहे मौजूद
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री जोशी,कई विधायक, महानगर अध्यक्ष, पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित
देहरादून । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ,भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार , महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ,महानगर चुनाव प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक विनोद चमोली, सविता कपूर, उमेश शर्मा काउ ने सामूहिक रूप से महानगर कार्यालय में मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया ।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं एवं सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी कार्य पद्धति के अनुसार चुनावी रणभूमि में उतरने से पहले विधिवत पूजा अर्चना कर शुरुआत करती है। आज इस कार्यालय का उद्घाटन होते ही पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता महानगर की जनता में मेयर के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और देहरादून के 100 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम को लेकर जाएगा और उनसे भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों एवं केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से वोट की अपील करेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी की राज्य में धामी की सरकार के द्वारा उत्तराखंड विकास के लिए अनेकों अनेक कार्य किए गए हैं, जिसे महानगर देहरादून ही नहीं बल्कि पूरा उत्तराखंड की जनता आज भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जाता रही है और आने वाले चुनाव में भी अपना अमूल्य वोट देकर भाजपा के पक्ष में जीत दर्ज कराएगी। विधायक विनोद चमोली, उमेश शर्मा , सविता कपूर ने भी सौरभ थपलियाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महानगर की जनता देहरादून नगर निगम में भाजपा मेयर प्रत्याशी को पुनः नगर निगम में अधिक से अधिक मतों से जीताकर भेजेगी।
कार्यक्रम में प्रकाश सुमन ध्यानी, श्याम अग्रवाल, नेहा जोशी, बलजीत सोनी, रविंद्र कटारिया ,भगवत प्रसाद मकवाना, महानगर महामंत्री विजेंद्र थपलियाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, सुनील शर्मा, बबीता सहोत्रा ,संतोष सेमवाल, संदीप मुखर्जी, राजेश कंबोज, देवेंद्र पाल मोंटी ,संकेत नौटियाल, मोहित शर्मा, विनोद शर्मा, आशीष शर्मा, प्रदीप कुमार, अक्षत जैन, विपिन खंडूरी , शाकुल उनियाल, श्याम सुंदर ,सूरज बलदेव नेगी, संदीप मुखर्जी , सुमित पांडे , पंकज शर्मा, राहुल लारा, प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, अंजू बिष्ट, अजय शर्मा, जगदीश बद्री, राजेश बडोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पार्टी ने सरल स्वभाव के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर भेजा, विजयी बनाना हम सबकी जिम्मेदारी: जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने एक सरल स्वभाव के व्यक्ति और संगठननिष्ठ को अपना प्रत्याशी बनाकर महानगर देहरादून में भेजा है और हम सब का कर्तव्य है कि संगठन के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए देहरादून नगर निगम के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक वोटो से विजय बनाएं। हमारी सरकार लगातार उत्तराखंड और महानगर देहरादून में कई कार्यो के माध्यम से निरंतर विकास में लगी है ।पिछले कार्यकाल में भी महानगर देहरादून में कई कार्य किए गए हैं।