Good Job : हिमाचल सीमा से सटे जनपद के हेल्थ सेंटरों में जाकर सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन ने परखी स्वास्थ्य सेवाओं की ऑन ग्राउंड कंडीशन
बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट का वेतन काटने के आदेश
देहरादून।मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ संजय जैन ने शनिवार को जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सीमा से सटे स्वास्थ्य उपकेंद्र क्वानू , स्वास्थ्य उपकेंद्र अणु, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हटाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सा इकाई में स्वच्छता का विशेष ध्यान दें तथा केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का शत प्रतिशत लाभ आमजन एवं पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
इससे पूर्व उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट ड्यूटी से बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उनका वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
ज्ञात हो कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जैन इसी माह सेवानिवृत हो रहे हैं। वे निरंतर जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते रहे हैं।