Good Job: प्रदेश भर में हाई अलर्ट पर रही 108 आपातकालीन सेवा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दर्ज किए गए 368 इमरजेंसी केस
31 रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट , 9 हृदय रोग सहित 131 प्रसव संबंधी केस का लिया गया संज्ञान: GM Projects अनिल शर्मा
देहरादून। प्रदेश में नव वर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर लोगों के जश्न मनाने और हर्षोल्लास के बीच किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश भर में 108 आपातकालीन सेवा हाई अलर्ट पर रही। इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर तैनात एंबुलेंस जाम में ना फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी व्यवस्था की गई थी। 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के गम प्रोजेक्ट्स अनिल शर्मा ने बताया कि देहरादून शहर में सर्वे चौक ,घंटाघर, जाखन ,रायपुर ,बल्लूपुर चौक, प्रेम नगर, विधानसभा, रेस कोर्स सहित मुख्य चौराहों पर एंबुलेंस की तैनाती की गई थी ,ताकि आपात स्थिति की सूचना मिलने पर तत्काल एंबुलेंस को किसी भी दशा में रवाना किया जा सके। इस दौरान 31 दिसंबर को प्रदेश भर में कुल 368 आपातकालीन केस दर्ज किए गए, जिनमें 31 रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट , 9 हृदय
घात के मरीजों सहित सैकड़ो मामलों में आपातकालीन सहायता पहुंचाई गई। विगत वर्ष 31 दिसंबर 2023 को रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट के 47 कैसों की सूचना प्राप्त हुई थी। इस बार 31 दिसंबर को कुल 368 केस दर्ज किए गए, जिनमें प्रसव संबंधी 131 ,रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट 31 ,हृदय रोग संबंधित 9 और अन्य 197 केस सामने आए। इसके साथ ही कुल पांच बच्चों का सुरक्षित प्रसव भी पिथौरागढ़ एक ,उधम सिंह नगर में उत्तरकाशी में दो-दो डिलीवरी केस आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा में कराए गए। कैंप संस्था द्वारा संचालित 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के जीएम प्रोजेक्ट्स अनिल शर्मा ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 108 सेवा के प्रदेश मुख्यालय के साथ-साथ जनपदों में कार्यरत कर्मचारियों की 31 दिसंबर व 1 जनवरी के दिन सभी अवकाशों को निरस्त किया गया था ,ताकि लोगों को किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी के दौरान अन्य दिनों की अपेक्षा रोड एक्सीडेंट की अधिक सूचनाओं मिलने के कारण इस बार अधिक सतर्कता बरती गई। इसके अलावा केंद्रीय कॉल सेंटर में भी अन्य दिनों की अपेक्षा आपातकालीन सहायता के लिए अधिक फोन आने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी, ताकि प्रत्येक इमरजेंसी के दौरान तत्काल एंबुलेंस को रवाना किया जा सके।