निकाय चुनाव: नगर पालिका परिषद मसूरी से अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी के नामांकन में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री जोशी , कहा -प्रचंड बहुमत से होंगी विजयी
मसूरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी पहुंचकर मसूरीवासियों एवं सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका परिषद मसूरी के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी के नामांकन में शामिल हुए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विश्वास जताते हुए कहा कि प्रत्याशी मीरा सकलानी प्रदेश के पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार के मसूरी के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को गति प्रदान करने में एक अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी प्रचंड बहुमत से विजयी होंगी। उन्होंने मसूरी वासियों से भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी को अपना स्नेह व आशीर्वाद देकर आगामी चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के आव्हान भी किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, रजत अग्रवाल, गीता कुमाई सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।