भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, कांग्रेस पर टिकट बेचने के आरोप पुराने रिकार्ड की पुनरावृत्ति,हार की आशंका से हताशा का परिणाम है गड़बड़झाला
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा,राजनैतिक सुचिता के लिए ऐसी घटना दुखद, जनता देगी जवाब
देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ के पार्टी नेताओं पर टिकट बेचने के आरोपों को उसके पुराने रिकार्ड की पुनरवृत्ति बताया और कहा कि कार्यकर्ताओ की घोर उपेक्षा करने वाली पार्टी के लिए इसमें कुछ नया नही है।
उन्होंने पीड़ित कांग्रेसियों से सहानुभूति जताते हुए तंज किया कि कांग्रेस नेतृत्व को हार का अंदाजा है, इसीलिए सब गड़बड़झाला हो रहा है।
सोशल मीडिया में वायरल कांग्रेसी दावेदारों के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक करार दिया ।
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का काला सच है ,जो हर चुनाव में आम हो गया है। यही वजह है कि कांग्रेस हार का रिकॉर्ड बनाते हुए रसातल में जा रही है। लगातार कार्यकर्ताओ की उपेक्षा के चलते कांग्रेस का जो हश्र हुआ है, कांग्रेस नेतृत्व और उनके गैरजिम्मेदार नेताओं ने इससे कोई सबक नहीं लिया है। यही वजह है ,सत्ता में रहते देश बेचने की आदत, अपनी पार्टी में भी टिकट बेचने की लत के रूप में जारी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के कामों से जनता बेहद खुश है और कांग्रेस प्रत्याशियों का जीतना दूर दूर तक संभव नही है। ऐसे में जिस तरह टिकट बेचने के आरोप सामने आ रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि निकाय चुनाव उम्मीदवारों के चयन पर बड़ा गड़बड़झाला किया जा रहा है।
चौहान ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है, लेकिन राजनैतिक शुचिता के लिए इस तरह की घटनाएं उचित नहीं ठहराई जा सकती हैं। साथ ही तंज किया कि जो देश विदेश में संविधान समाप्त होने का झूठ फैलाते हैं, वही अपनी पार्टी में लोकतंत्र का खून करने के आरोपों से घिरे हैं। भाजपा और जनता कांग्रेस नेतृत्व की सच्चाई को पहचानती है और अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी अहसास होने लगा है। उन्होंने पीड़ित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सहानुभूति जताते हुए कहा कि नकारात्मक और फर्जीवाड़े की राजनीति करने वालों को चुनावों में फिर सबक सिखाने का समय आ गया है।