निकाय चुनाव: भाजपा ने की उत्तराखंड के सभी 11 नगर निगमों में मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा, देहरादून से सौरभ थपलियाल पर लगाया पार्टी ने दांव
हरिद्वार ,श्रीनगर, कोटद्वार पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और रुद्रपुर नगर निगम के लिए उम्मीदवारों की घोषणा,
देहरादून,ऋषिकेश ,रुड़की हल्द्वानी और काशीपुर के लिए भी नाम किए घोषित
देहरादून। भाजपा ने मेयर पद के लिए सभी 11 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।भाजपा ने मेयर पद पर रविवार को देर रात दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में देहरादून सहित पांच नगर निगमों के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। देहरादून नगर निगम की अनारक्षित सीट से सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश की अनुसूचित जाति सीट से शंभू पासवान, रुड़की महिला सीट से अनीता देवी अग्रवाल हल्द्वानी अनारक्षित सीट से गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर अनारक्षित सीट से दीपक बाली को उम्मीदवार बनाया है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी ने आम सहमति के आधार पर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों मे सभी पदों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं।
चौहान ने कहा कि रविवार को भाजपा की मेयर की पहली लिस्ट 6 महानगरों के मेयर प्रत्याशी घोषित किये गये । जबकि देर रात दूसरी लिस्ट में देहरादून सहित पांच महानगरों के लिए मेरे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
उत्तराखंड भाजपा की जारी मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में प्रदेश भाजपा ने हरिद्वार से ओबीसी महिला प्रत्याशी के रूप में किरन जैसल, श्रीनगर से महिला सीट पर आशा उपाध्याय, कोटद्वार से सामान्य सीट पर शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ से महिला सीट पर कल्पना देवाल, अल्मोड़ा से ओबीसी सीट पर अजय वर्मा और रुद्रपुर से सामान्य सीट पर विकास शर्मा को मेयर का टिकट दिया है।
लंढोरा सीट पर सहयोगियों को समर्थन करेगी भाजपा
देहरादून। भाजपा ने पूर्व मे घोषित लंढोरा नगर पंचायत सीट पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी को समर्थन का निर्णय लिया है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कुछ सीटों पर पार्टी ने सहयोगी दलों को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के स्थान पर अब सहयोगी दलों को समर्थन पार्टी देगी और लंढोरा नगर पंचायत में भाजपा का कोई उम्मीदवार चुनाव नही लड़ेगा।