अच्छा प्रयास: नगर आयुक्त नमामी बंसल ने सर्दी से बचाव के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में असहाय एवं निराश्रित व्यक्तियों को कंबल किए वितरित, अलाव की संख्या भी बढ़ाई
नगर आयुक्त ने किए असहाय एवं निराश्रित लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाने के लिए नोडल/सह नोडल अधिकारी नामित
देहरादून ।नगर आयुक्त नमामी बसंल ने वर्तमान समय में हो रही अत्यधिक वर्षा/ठंड को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत असहाय एवं निराश्रित लोगों को शीतलहर के प्रकोप के बचाव के लिए नगर निगम द्वारा स्थापित रैन बसेरों तक पहुंचाने को 05 नोडल/सह नोडल अधिकारी नामित किए । नगर आयुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि वे निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों के माध्यम से आवंटित क्षेत्रों से असहाय एवं निराश्रित लोगों नजदीकी रैनबसेरें में पहुचाऐंगे तथा रैनबसेरों में उपलब्ध रजिस्ट्रर में एन्ट्री भी करवायेंगे।
नगर आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में असहाय एवं निराश्रित व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये । अत्याधिक वर्षा/ठंड को देखते हुए शहर में अलाव की संख्या भी बढ़ाई गयी।