नगर निकाय चुनाव: उत्तराखंड। में भाजपा ने 6 और नगर पालिका/ पंचायतों के लिए प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान
तीन नगर पालिकाओं और तीन नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए किया प्रत्याशियों का ऐलान
देहरादून। भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर एवं उधम सिंह नगर की महुवा खेड़ागंज व हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर , लंडोरा, पीरान कलियर एवं उधम सिंह नगर की केला खेड़ा तथा महुवा डाबरा आदि सीटों पर सहयोगी दलों या ऐसे उम्मीदवार जो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को मात दे सके, उनका समर्थन किया जायेगा।
इसके अलावा नरेंद्र नगर मे परसीमन पूरा ना होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं । किच्छा नगरपालिका में अंतिम आरक्षण जारी होने के बाद प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। भाजपा ने शनिवार को नगर निकाय चुनाव के लिय जो दूसरी सूचि जारी की है उसमें नगर पालिका जोशीमठ से ओबीसी महिला के लिए श्रीमति सुषमा डिमरी, विकास नगर से अनुसूचित जनजाति सीट पर श्रीमति पूजा चौहान गर्ग, डीडीहाट अनारक्षित सीट पर लोकेश सिंह भड को प्रत्याशी बनाया गया है । वहीं नगर पंचायत प्रत्याशियों में पाडली गुर्जर ओबीसी महिला सीट पर चांदनी ओर रामपुर ओबीसी सीट पर प्रवेज आलम को उम्मीदवार घोषित किया गया है। देर रात जारी तीसरी सूची में हरिद्वार जनपद की लंढोरा नगर पंचायत ओबीसी सीट से कुलदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है।