उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने दिए जीएसटी में राजस्व बढ़ाने व कर चोरी कम करने के सुझाव

केंद्रीय वित्त मंत्री को दिए सुझावों में कहा,केंद्र व समस्त राज्य समान रूप से होंगे लाभान्वित
देहरादून । वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री को जीएसटी में राजस्व  बढ़ाने तथा कर-चोरी कम करने के लिए सुझाव दिए हैं।डॉ अग्रवाल ने ऐसे मामलों में जहाँ केन्द्रीय कर प्रशासन के अंतर्गत पंजीकृत व्यापारियों के सम्बन्ध में कोई प्रवर्तन सम्बन्धी कार्यवाही राज्य कर प्राधिकारियों की  और से की जाती है तो इन व्यापारियों का पंजीयन निलंबित किये जाने का अधिकार राज्य कर प्राधिकारियों को दिए जाने का अनुरोध किया गया है, ताकि फर्जी पंजीयन प्राप्त करने वाले व्यापारियों पर त्वरित कार्यवाही करना संभव हो सके और कर चोरी करने वाली फर्मे राजस्व हानि न कर पायें। उन्होंने कहा है कि ऐसे मामलों में राज्य कर प्रशासन के अंतर्गत पंजीकृत व्यापारियों के सम्बन्ध में समान अधिकार केन्द्रीय कर प्रशासन को भी दिए जाने का निवेदन किया गया है।

डॉ अग्रवाल ने कर-चोरी की मंशा से माल का परिवहन करने वाले वाहन कई बार टोल प्लाजा से नहीं आते हैं या किसी अन्य स्थान पर माल डिलीवर कर दिया जाता है या एक ही ई-वे बिल का बार-बार प्रयोग किया जाता है। इसे रोकने के लिए मालवाहक वाहनों की ट्रैकिंग करने के लिए जीपीएस तथा सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम का उपयोग किये जाने तथा इस डाटा का एकीकरण ई-वे बिल के डाटा से किये जाने का अनुरोध किया गया है। इससे माल के परिवहन की वर्तमान कमियों को दूर किया जाना संभव हो सकेगा।

डॉ अग्रवाल ने जीएसटी प्रणाली में सूचना के आदान-प्रदान के महत्व को देखते हुए यह अनुरोध किया है कि आयकर विभाग से पैन  आधारित डाटा एपीआई के माध्यम से राज्य कर विभाग को उपलब्ध कराया जाए ताकि इस डाटा का उपयोग जीएसटी में घोषित विवरणों की जांच सहित फर्जी पंजीयनों की जांच के लिए भी किया जा सके।
डॉ अग्रवाल ने यह आशा व्यक्त की है कि इन समस्त सुझावों के क्रियान्वयन से जीएसटी में राजस्व वृद्धि संभव हो पायेगी तथा केंद्र व समस्त राज्य समान रूप से लाभान्वित होंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन को
राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति बताया
देहरादून । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह  के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मनमोहन सिंह  के निधन को राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि साधारण पृष्ठभूमि से उठकर उन्होंने एक सम्मानित अर्थशास्त्री के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने वित्त मंत्री समेत सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दीं और हमारी आर्थिक नीति पर गहरी छाप छोड़ी।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन ने हम सभी के ह्रदय को गहरी पीड़ा पहुंचाई है। उनका जाना एक राष्ट्र के रूप में भी हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि अभावों और संघर्षों से ऊपर उठकर, कैसे ऊंचाईयों को हासिल किया जा सकता है, उनका जीवन ये सीख भावी पीढ़ी को हमेशा देता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *