जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी बोले, देहरादून में कांग्रेस का मेयर चुने जाने पर बस्तियों को बचाने के साथ-साथ मालिकाना हक देने का काम करेगी पार्टी
कहा,राजनैतिक लाभ लेने के लिये बस्तियों के मुद्दे पर अध्यादेश लाई सरकार
राजपुर विधानसभा के वार्ड 14 में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
देहरादून।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने रविवार को राजपुर विधानसभा के वार्ड 14 में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा बस्तियों के मुद्दे पर केवल चुनावी लाभ लेने के लिए तीन साल का अस्थायी अध्यादेश लाई है। उन्होंने इसे जनता को गुमराह करने और चुनावी फायदे के लिए बनाई गई एक रणनीति करार दिया।
जोशी ने कहा कि भाजपा की नीतियों में दूरदृष्टि और स्थायित्व की कमी है। अगर भाजपा की मंशा सही होती, तो वह स्थायी कानून बनाकर बस्तियों को नियमित करती और वहां रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देती। उन्होंने आशंका जताई कि चुनावों के बाद भाजपा बस्तियों को तोड़ने का काम करेगी।
कांग्रेस की ओर से जनता को आश्वासन देते हुए जोशी ने कहा कि यदि देहरादून में कांग्रेस का मेयर चुना जाता है, तो कांग्रेस बस्तियों को बचाने के साथ-साथ वहां के निवासियों को मालिकाना हक देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बस्तियों के विकास और कायाकल्प के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि बस्तियों में रहने वाले लोग सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें।
इस अवसर पर रघुवीर सिंह, कुलदीप कुमार, आशीष नौटियाल, विजय कुमार, सुखराम, दलजीत सिंह, रेखा आर्य, सुजाता सोनकर, रामदयाल, पूरन राम और सुनीता देवी सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।