नगर आयुक्त देहरादून नमामी बंसल ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण , सफाई व्यवस्था की स्थिति को परखा, कूड़ा उठान कार्य में लापरवाही पर कंपनियों के प्रतिनिधियों को दी चेतावनी
शत प्रतिशत कूड़ा उठान के दिए निर्देश,
निगम सीमान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर बने जीवीपी (गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट) का लिया जायजा
देहरादून । नगर आयुक्त नमामी बंसल ने शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया । सर्वप्रथम निगम सीमान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर बने जीवीपी (गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट) का निरीक्षण किया गया। वार्डों/क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कम्पनियों द्वारा कूड़ा उठान कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई । उन्होंने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कंपनियों के प्रतिनिधियों को आवंटित वार्डाें में शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा उठान का कार्य किये जाने के निर्देश दिये । इसके अतिरिक्त शहर को साफ-स्वच्छ बनाये जाने के लिए सुधारात्मक प्रस्ताव/कार्ययोजना प्रस्तुत किये जाने के लिए सहायक नगर आयुक्त राजवीर सिंह चौहान को निर्देशित किया गया।
देहरादून शहर राज्य की राजधानी होने के साथ-साथ पर्यटन नगरी भी है, जिसके दृष्टिगत पर्यटकों का देहरादून शहर में निरन्तर आगमन रहता है। इसके लिए आवश्यक है कि शहर का समुचित सौन्दर्यीकरण किया जाये। नगर आयुक्त नमामि बंसल ने अधिशासी अभियन्ता रचना पायल को निर्देशित किया कि वह शहर के विभिन्न चौराहों के सौन्दर्यीकरण/विभिन्न क्षेत्रों में पार्क आदि के प्रस्ताव/आंगणन तैयार करते हुए शीध्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगी। निरीक्षण के दौरान राजवीर सिंह चौहान, सहायक आयुक्त मनीष दरियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।