18 से 30 दिसंबर तक लगेंगे नगर निगम के भवन कर कैंप , कर निरीक्षकों को दी गई जिम्मेदारी
देहरादून।नगर निगम देहरादून की ओर से भवन कर दाताओं की सुविधा के लिए 18 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शहर के कई स्थानों पर कैंप का आयोजन होने जा रहा है। इन कैंपों के लिए कर निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहस्त्रधारा रोड के लिए रमेश काला, आभा बुटीक इंदिरानगर के लिए सुदेश जोशी, राजेंद्र नगर स्ट्रीट नंबर 3 पार्क के लिए कनक सिंह नेगी, भवानी बालिका स्कूल दुर्गा मंदिर बल्लूपुर के लिए सुदेश जोशी, कालूमल धर्मशाला के लिए अजय बहुगुणा ,रेस कोर्स ए ब्लॉक महिपाल सिंह नेगी, सूरी चौक संजय कसाना ,राजपुर ऑफिस नगर निगम मोहित सेमवाल, दून ट्रफलर सोसायटी के लिए राहुल सिंह और आर्य नगर शिव मंदिर में सुशील कुमार को भवन कर कैंप की जिम्मेदारी दी गई है। इन स्थानों पर लगने वाले भवन कर कैंप के लिए अलग-अलग ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे।