उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य

गुड न्यूज़ : एनएचएम  के तहत देहरादून के कई वार्डों में 18 दिसंबर से आयोजित होंगे विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर , 27 फरवरी तक होगा आयोजन

20 विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर में देहरादून नगर निगम की मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को किया जाएगा लाभान्वित : स्वाति
देहरादून के बाद शिविर प्रदेश के समस्त नगर निगम क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में भी आयोजित किए जाएंगे
देहरादून। राजधानी देहरादून के विभिन्न वार्डों में 18 दिसंबर  से 27 फरवरी  तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एन.यू.एच.एम.) कार्यक्रम के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

मिशन निदेशक, एन.एच.एम.  स्वाति एस. भदौरिया ने
बताया  कि एन.यू.एच.एम. कार्यक्रम के तहत एक नवाचार योजना के रूप में 20 विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर, देहरादून नगर निगम के मलिन बस्तियों में आयोजित किए जाएंगे, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की अधिक आवश्यकता है। इन शिविरों में निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा भी अपनी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य मलिन बस्तियों में रहने वाली जनसंख्या को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है। शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। इसके अलावा, शिविरों में स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
चिकित्सा शिविर के आयोजन पर मिशन निदेशक ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों के माध्यम से मलिन बस्तियों और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों के लोगों को विशेष चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। यह शिविर उन परिवारों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होंगे, जिनके पास नियमित स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सीमित है।
मिशन निदेशक ने बताया कि इन विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों के सफल क्रियान्वयन के बाद यह शिविर प्रदेश के समस्त नगर निगम क्षेत्रों के मलिन बस्ती में भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे  वहां रहने वाले लोग लाभान्वित होंगे।
इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को अधिक समावेशी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इन शिविरों से न केवल जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में भी सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि क इन शिविरों का आयोजन देहरादून नगर निगम के वार्डों में किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद होगी, जो विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार करेंगे। आम जनमानस से अपील है कि निम्नलिखित चिकित्सा शिविरों में आकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *