उत्तराखंडदेहरादूनराष्ट्रीय

समान नागरिक संहिता  को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने  पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, बोले -उत्तराखंड से निकली यूसीसी की गंगा भविष्य में पूरे देश के लिए लाभदायक होगी

मुख्यमंत्री ने कहा , अनुच्छेद 44 के अनुसार है यूसीसी 
देहरादून । समान नागरिक संहिता को लेकर प्रधानमंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया है और अभिनंदन किया है I मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस प्रकार पीएम मोदी ने 11 संकल्प रखें हैं, उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार पहले ही यूसीसी को पारित कर चुकी है I एक मीडिया एजेंसी को दिए बयान में मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस प्रकार देवभूमि से निकली माँ गंगा देश को तृप्त करती है, वैसे ही उत्तराखंड से निकली यूसीसी की गंगा भविष्य में पूरे देश के लिए लाभदायक होगी I

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की बात पर कांग्रेस के लोग तिलमिलाए हुए हैं यह हैरान करने वाला हैI उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षों तक राज किया है और अपने शासनकाल में देश की आत्मा को लहूलुहान करने का काम किया, आपातकाल थोपने का काम किया, देश को पीछे धकेलना का काम किया, संविधान का गला घोटने का काम कियाI और आज संविधान का दिखावा कांग्रेस कर रही हैI मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने बयान में कहा कि देश की जनता जानती है कि किसका क्या वर्क कल्चर हैI उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन और प्रधानमंत्री मोदी की संविधान में किस प्रकार की आस्था है किस प्रकार से वह सब जनता जानती हैI

सीएम धामी ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान की अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता को लागू करने की प्रावधान की व्यवस्था की थीI आज देश के अंदर उसका पालन शुरू हो गया हैI यूसीसी संविधान के अनुरूप ही है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *