विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में जीना सीखो हिम्स हॉस्पिटल के स्टाल में उमड़ी भीड़,बड़ी संख्या में लोग आकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का पा रहे समाधान
देहरादून: राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में 12 से 15 दिसंबर तक चल रहे वर्ल्ड आयुर्वेदा कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो 2024 में जीना सीखो हिम्स हॉस्पिटल का स्टाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस स्टाल पर आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जा रहा है, जिससे यहां बड़ी संख्या में लोग आकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान पा रहे हैं।
हिम्स के स्टॉल पर मौजूद मार्कंडेय तिवारी ने बताया कि जीना सीखो हिम्स हॉस्पिटल अपनी 100 से अधिक शाखाओं के माध्यम से देशभर में लाखों मरीजों को शुगर, बीपी, किडनी, लिवर, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों में आयुर्वेद पंचकर्मा और आहार-विहार पद्धतियों से उपचार प्रदान कर रहा है। इसके अलावा, आचार्य मनीष के यूट्यूब चैनल पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स उनके वीडियो के जरिए भी लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक उपचार के बारे में अगर कोई भी व्यक्ति कुछ जानना चाहते हैं या स्वास्थ्य संबंधित कोई परामर्श प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस स्टाल पर 12 से 15 दिसंबर तक विशेषज्ञ डॉक्टरों से निःशुल्क सलाह ली जा सकती है।